क्रिकेटर श्रीनाथ अरविंद ने 34 साल की उम्र में लिया सन्यास

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

स्पोर्ट्स डेस्क:  कर्नाटक के प्लेयर श्रीनाथ अरविंद ने रिटायरमेंट लेने का एलान कर दिया। 34 साल के अरविंद टीम में मीडियम पेसर बॉलर के तौर पर खेलते थे और अच्छी बैटिंग भी करते थे। इस क्रिकेटर ने एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए भी एक टी-20 मैच खेला है। गौरतलब है कि कर्नाटक की टीम ने सौराष्ट्र को 41 रन से हराते हुए तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। इस जीत के साथ ही श्रीनाथ अरविन्द ने सन्यास लेनें की घोषणा की|विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत के बाद अरविंद ने कहा, 'मैंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का निर्णय किया है। मुझे इस फैसले के लिए ऐसे ही किसी दिन का इंतजार था और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के बाद इससे अच्छा मौका कोई और नहीं हो सकता।'

श्रीनाथ अरविन्द ने कहा कि  'मैंने सौराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए ही डेब्यू किया था और आज मैं एक अच्छी याद के साथ खत्म कर रहा हूं। ये हमारे लिए एक बड़ा पल है और मेरा साथ देने के लिए मैं KSCA (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), सिलेक्टर्स, मेरे कोच, मेरे पैरेंट्स, भगवान और मेरे दोस्तों समेत उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।'
श्रीनाथ अरविंद पिछले करीब 10 साल से कर्नाटक की टीम से खेल रहे थे। उन्होंने दिसंबर 2008 में सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वहीं लिस्ट-ए डेब्यू फरवरी 2009 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए किया था। अरविंद ने अपने IPL करियर में 38 मैच खेलकर कुल 45 विकेट लिए हैं। वहीं बैटिंग करते हुए सिर्फ 59 रन बनाए।

श्रीनाथ टीम इंडिया के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में एकमात्र टी20 मैच खेला था। अरविंद ने जो एकमात्र टी20 मैच खेला, उसमें टीम इंडिया कि कप्तानी एमएस धोनी ने की थी। इस मैच में धोनी के अलावा टीम में विराट, रोहित, धवन और रैना जैसे स्टार इंडियन क्रिकेटर्स भी शामिल थे। उस मैच में श्रीनाथ को बैटिंग का मौका नहीं मिला था वहीं बॉलिंग के दौरान उन्होंने 3.4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 44 रन लुटा दिए थे। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। साउथ अफ्रीका ने वो मैच 7 विकेट से जीत लिया था। IPL में ये क्रिकेटर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़ा हुआ था। साल 2011 में वे इस टीम से जुड़े थे और अबतक उन्होंने 5 सीजन खेले।


Create Account



Log In Your Account