नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 'पीके' को लेकर जहां देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। धार्मिक संगठन इस फिल्म का देशभर में विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका तर्क है कि इस फिल्म से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। फ्लाइट की लेटलतीफी बनी अर्जुन और सोनाक्षी के लिए मुसीबत इससे पहले आमिर खान और राजकुमार हिरानी ने सरकार से फिल्म 'पीके' को भारत के सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की थी। हिरानी ने कहा था, 'फिल्म के जरिये समाज में एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है। इसलिए इसे टैक्स फ्री किया जाए।' जब बिपाशा ने जॉन अब्राहम पर टाला सवाल फिल्म के सह निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के अनुसार, 'फिल्म आज के मौजूदा हालात में सटीक बैठती है। फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत सोशल मैसेज भी देती है। फिल्म देशभर के लोगों तक पहुंचनी चाहिए इसलिए हमने टैक्स फ्री की मांग की है।'