गरीबों पर बुलडोजर चलाना बंद करें नीतीश सरकार, वरना होगा प्रदर्शन : जीतन राम मांझी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 31 अगस्त : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से)0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने झुग्गी झोपड़ी व फुट-पाथ से जुड़े लोगों की समस्याओं को लेकर प्रेस वार्ता अपने सरकारी आवास 12 स्टैंण्ड रोड पटना में आयोजित की। 

प्रेस वार्ता में श्री मांझी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वर्षा के दिनों में मकड़ी के जाल को भी नहीं उजाड़ते हैं बावजूद इसके बिहार की वर्तमान निर्दयी सरकार अनैतिक, असंवैधानिक कार्य कर पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर झोपड़पट्टियों को उजाड़ने एवं फुटपाथी दुकानदारों को हटाने का काम कर रही है। फुटपाथी दुकानदार स्वरोजगार कर अपने बाल-बच्चों की परवरिश करने के साथ ही छोटे-मोटे समानो की आपूर्ति कर पटनावासियों का सेवा करते है। इस प्रकार झोपड़पट्टियों एवं फुटपाथी दुकानदारों को वर्षा के दिनों में उजाड़ कर संवैधानिक प्रावधान का राज्य सरकार ने उल्लंघन किया है। स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों एवं फुटपाथी दुकानों को नहीं हटाया जा सकता है।

चेतावनी भरे स्वर में राज्य सरकार से मांग करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि अगामी 15 दिनों तक झोपड़पट्टी एवं फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ने का काम बंद कर उनके पूर्नवास की व्यवस्था की जाय| अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो गाँधी मैदान मे लाखो की संख्या में झोपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों एवं फुटपाथी दुकानदारो को एकत्रित कर राजभवन मार्च एवं प्रदर्शन किया जाएगा ताकि बेघर हुए लोगों को न्याय दिलाई जा सके| राजभवन मार्च एवं प्रदर्शन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी|

सवर्णों के आरक्षण के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी सवर्णो के आरक्षण का विरोधी नहीं है। उन्होंने आरक्षण का विरोध करनेवालों से अनुरोध किया कि वह आरक्षण का विरोध नहीं करे। मांझी ने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) अपने स्थापना काल से ही संवर्णो में भी गरीब लोगों को आरक्षण देने की वकालत करती रही है। भारत सरकार एवं बिहार सरकार 49.5 प्रतिशत आरक्षण के सीमा को बढ़ावे एवं उस बढ़े हुये प्रतिशत में से गरीब संवर्ण सहित अन्य लोगों को आरक्षण का लाभ दे। उपर अंकित व्यवस्था की कोई माॅंग नहीं की जा रही है क्योंकि दक्षिण भारत के राज्यों में तमिलनाडु प्रदेश सहित राज्यों में 70 प्रतिशत से अधिक का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल, सिस्टर डौरोथी फर्नांडीस, राजेश पासवान, दिलीप कुमार पटेल, पूर्व मंत्री  डॉ0 महाचन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, बी.एल.वैश्यन्त्री, विजय यादव, राम विलास प्रसाद, रामचन्द्र राउत, राजेश गुप्ता, अनिल कुमार रजक, राजेश्वर पासवान, अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि नेता मौजुद थें।

 


Create Account



Log In Your Account