पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू ज्वाइन कर अब अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर ली है. एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में गुप्तेश्वर पांडेय ने जेडीयू की सदस्यता ली। जेडीयू का दामन थामने के बाद पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की राजनीतिक पारी को लेकर लगाए जा रहे अटकलों पर अब विराम लग गया है.
जेडीयू में शामिल होने के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैं राजनीति नहीं समझता. मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिन्होंने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है.' लेकिन पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो भी संभव होगा, मैं करूँगा| उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रभावित रहा हूं क्योंकि उन्होंने कभी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं किया|
गौरतलब है कि गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार, 22 सितंबर की देर शाम वीआरएस ले लिया था। 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला था। 31 जनवरी 2019 को उन्हें सूबे का डीजीपी बनाया गया था। राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होनेवाला था। इससे पहले ही उन्होंने वीआरएस लेकर जेडीयू से अपनी नई राजनैतिक करियर की शुरुआत की है|