Thursday, 23 January 2025, 6:15:27 pm

CBSE: परीक्षाओं के लिए बोर्ड के खास इंतजाम

रिपोर्ट: साभार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्रों के साथ-साथ बोर्ड ने भी पूरी तैयारी कर ली है। देश भर में छात्र नकल न कर सकें, इसके लिए बोर्ड ने विशेष इंतजाम किए हैं। बोर्ड ने राज्य तंत्र और स्थानीय पुलिस के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए राज्य की कानून व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसियों से भी मदद मांगी है। देशभर में सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होने जा रही हैं, जिसके लिए 6,721 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों के पास परीक्षा वाले दिन परीक्षा के समय तक धारा 144 लागू होगी। संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रहेगी। बोर्ड ने औचक निरीक्षण की तीन स्तरीय व्यवस्था की है। इसमें सीबीएसई के उड़नदस्ते, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के उड़नदस्ते और बाहरी विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। नकल रोकने के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए प्रवेश पत्रों पर स्कैन किए हुए फोटोग्राफ लगाए गए हैं ताकि उनकी जगह कोई और छात्र परीक्षा न दे सके। इस वर्ष भी कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं को मॉनीटर करने के लिए प्रमुख नोडल प्रैक्टिकल परीक्षक भी निुयक्त किए गए हैं।


Create Account



Log In Your Account