पटना 08 अगस्त : होली विजन पब्लिक स्कूल, समनपुरा (राजा बाजार पटना) के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया| गौरतलब है कि प्रतिवर्ष होली विजन डे असाइनमेंट में प्रथम, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है| उस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी होली विजन डे असाइनमेंट में प्रथम, दूसरा एवं तीसरा स्थान हासिल करनेवाले छात्रों को पुरस्कार के साथ ही सम्मान पत्र प्रदान सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर विशेष अतिथि शाहिद महमूद पूरी, संयुक्त सचिव अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार व अध्यक्ष राब्ता कमिटी, वैशाली उपस्थित थे| गौरतलब है कि होली विजन पब्लिक स्कूल प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टी में अपने छात्र और छात्राओं को होली डे असाइनमेंट देता है ताकि ग्रीष्मावकाश में छात्र और छात्राओं की सरगर्मी बनी रहे| छात्र और छात्राओं के जरिये जमा किये गये असाइनमेंट की जांच प्रत्येक विषय के शिक्षक करते हैं| उनके अनुमोदन पर स्कूल अकेडमी कौंसिल पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र और छात्राओं का चयन करता है| जारी एकेडमिक साल में जिन छात्र और छात्राओं ने यह स्थान हासिल किया है| उन्हें स्कूल के शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है|
इस मौके पर विशेष अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की होली विजन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई का तौर तरीका काफी प्रसंशनीय है| स्कूल प्रबंधन छात्र और छात्राओं की बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयासरत रहता है| छात्र और छात्राओं को इसका सम्मान करते हुए शिक्षकों के हर निर्देश का अक्षरशः पालन करना चाहिए| उन्होंने छात्र और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है|