Wednesday, 22 January 2025, 3:29:28 pm

बिहार में ट्रेन की चपेट में आई बोलेरो, पांच की मौत

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

बिहार में किउल-गया रेल खंड पर नवादा जिले में मंगलवार सुबर बारातियों से भरी बोलेरो गया-हावड़ा (अप) एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद करीब सात घंटे तक इस रेल खंड में ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। सूत्रों के अनुसार बारातियों से भरी बोलेरो सफीगंज के मानव रहित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गई और इंजन में फंसकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 3,71,500 रुपये का मुआवजा दिया गया है। एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला


Create Account



Log In Your Account