बिहार: प्रारंभिक शिक्षक दक्षता परीक्षा 2016 रिजल्ट अब दोबारा घोषित किया जाएगा

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

शंखनाद डेस्क : बिहार के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के लिए आयोजित प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2016 का रिजल्ट अब दोबारा घोषित किया जाएगा। रिजल्ट में सभी त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के बदले में समान अंक दिये जाएंगे। इससे अधिकतर परीक्षार्थी को फायदा होगा और रिजल्ट बेहतर होगा।

ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक और नगर शिक्षक की दक्षता की जांच के लिए परीक्षा 19 जुलाई 2016 को आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद एससीईआरटी ने मॉडल आंसर पर परीक्षार्थियों से आपत्ति मांगी थी।

परीक्षार्थियों की आपत्ति पर एक कमेटी गठित की गई थी। विषय विशेषज्ञ ने कई प्रश्नों के गलत होने की अनुशंसा की थी। इसको लेकर कई छात्र हाईकोर्ट भी गये थे। अब सभी परीक्षार्थियों को त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के बदले समान अंक देने का फैसला एससीईआरटी ने किया है। पूर्णांक में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पूर्णांक 100 अंक और उत्तीर्णता सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी रखी गई है। 

 


Create Account



Log In Your Account