मोदी सरकार के 7 वर्षों के कार्यकाल में हुए कई ऐतिहासिक कार्य : विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का सफलतापूर्वक 7 वर्ष पूर्ण हुआ। गत 7 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य हुए वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए। सिर्फ वादों नहीं मजबूत इरादों वाली मोदी सरकार निरंतर जन आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।

विवेक ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के चुनौतीपूर्ण समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन देने और पीएम स्वनिधि योजना जैसे अनेक अनूठे प्रयास किये। कोरोना से जीतने के लिए अबतक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बजट पेश हुआ। जिला स्तर तक आईसीयू अस्पताल व स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया।

विवेक ठाकुर ने कहा मोदी सरकार ने धारा 370, तीन तलाक़, सर्जिकल स्ट्राइक, नागरिकता क़ानून लाकर ऐतिहासिक काम किया है। गत 07 वर्षों में केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि, आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला, जन-धन, कौशल विकास जैसे योजनाओं के माध्यम से देशवासियों के कल्याणार्थ कदम उठाए हैं।


Create Account



Log In Your Account