इस्लामाबाद। पाकिस्तान पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत पूरी तरह से चरितार्थ होती है। पाकिस्तान बार-बार उकसाने की हरकत करने के बावजूद भारत पर आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नई दिल्ली उनकेदेश को कम क्षमता वाले युद्ध में उलझाए रखना चाहता है। लेकिन पाकिस्तान भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की काबलियत रखता है। पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपने देश में पाक विरोधी मानसिकता को जगाए रखने के लिए ऐसा कर रहा है। भारत, पाक सेना को पूर्वी सीमा पर उलझाए रखना चाहता है। इन घटनाओं के बाद भारतीय नेतृत्व पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। पाक रक्षा मंत्री का यह बयान भारत की जवाबी कार्रवाई में 14 साल की एक पाकिस्तानी लड़की के मारे जाने पर आया है। पंजाब के सियालकोट की यह लड़की फायरिंग के चपेटे में आ गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी भारत सहित सभी पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध कायम रखना चाहते हैं। लेकिन भारत, पाकिस्तान के सद्भावपूर्ण व्यवहार का गलत फायदा उठा रहा है। इसका मतलब साफ है कि भारत प्यार और शांति की भाषा को नहीं समझता। उन्होंने कहा कि भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल कर सके।