Thursday, 9 January 2025, 8:16:16 am

IND-SL टेस्ट: चौथे दिन भारत का स्कोर 171/1; धवन शतक से चूके, बनाए 94 रन

रिपोर्ट: sabhar

कोलकाता. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी इनिंग में एक विकेट पर 171 रन बनाए। शिखर धवन सेन्चुरी लगाने से चूक गए। उन्हें 94 रन पर शनाका ने आउट किया। लोकेश राहुल (73) और पुजारा क्रीज पर हैं। इससे पहले श्रीलंका की पहली इनिंग 294 रन पर खत्म हुई। पहली इनिंग में उसे 122 रन की लीड मिली थी। मेहमान टीम की ओर से रंगना हेराथ (67), एंजेलो मैथ्यूज (52) और लाहिरू थिरिमाने (51) ने फिफ्टी लगाई, वहीं भारत की ओर से भुवी और शमी ने 4-4 विकेट तो उमेश यादव को 2 विकेट मिले। भारत ने पहली इनिंग में 172 रन बनाए थे।

टीम इंडिया का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन   रन बॉल 4 6
लोकेश राहुल नॉट आउट 73 113 8 0
शिखर धवन कै. डिकवेला बो. दासुन शनाका 94 116 11 2
चेतेश्वर पुजारा नॉट आउट 2 9 0 0

चौथे दिन 10 बॉल में गिर गए थे श्रीलंका के 3 विकेट

- मैच के चौथे दिन मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया और 52.4 ओवर में स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया, लेकिन अगली कुछ देर में 10 बॉल के दौरान तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।

- चौथे दिन 52.5 ओवर में मो. शमी ने निरोशन डिकवेला (35) को आउट करते हुए श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। उनका कैच विराट ने लिया।

- इसके बाद नए बैट्समैन के रूप में आए दासुन शनाका (0) को 53.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने lbw करते हुए छठा विकेट गिराया।

- सातवें विकेट के रूप में दिनेश चांडीमल 54.2 ओवर में आउट हुए। शमी की बॉल पर विकेट के पीछे साहा ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 201 रन था।

- इसके बाद रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने आठवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शमी ने 68.6 ओवर में परेरा (5) को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ दिया।

- नौवें विकेट के लिए रंगना हेराथ और सुरंगा लकमल ने 46 रन की पार्टनरशिप कर टीम की लीड को बढ़ाया।

- रंगना हेराथ (67) को आउट कर भुवनेश्वर ने श्रीलंका को नौवां झटका दिया। आखिरी विकेट सुरंगा लकमल (16) का रहा। जिन्हें शमी ने बोल्ड कर दिया।

- तीसरे दिन के मुकाबले चौथे दिन श्रीलंका के बाकी बैट्समैन 129 रन जोड़कर आउट हो गए।

 

बैट्समैन   रन बॉल 4 6
सदीरा समरविक्रमा कै. साहा बो. भुवनेश्वर 23 22 4 0
दिमुथ करुणारत्ने lbw भुवनेश्वर 8 15 1 0
लाहिरु थिरिमाने कै. विराट बो. उमेश 51 94 8 0
एंजेलो मैथ्यूज कै. लोकेश बो. उमेश 52 94 8 0
दिनेश चांडीमल कै. साहा बो. शमी 28 57 4 0
निरोशन डिकवेला कै. विराट बो. शमी 35 38 5 0
दासुन शनाका lbw भुवी 0 3 0 0
दिलरुवान परेरा कै. साहा बो. शमी 5 34 0 0
रंगना हेराथ कै. शमी बो. भुवनेश्वर 67 105 10 0
सुरंगा लकमल बो. शमी 16 37 3 0
लाहिरु गमागे नॉट आउट 0 3 0 0

 

तीसरे दिन यूं आउट हुए थे श्रीलंकाई बैट्समैन

- पहली इनिंग में श्रीलंका को पहला झटका 4.5 ओवर में 29 के स्कोर पर लगा, जब भुवनेश्वर कुमार ने करुणारत्ने (8) को lbw कर दिया।
- दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया, जब 6.4 ओवर में सदीरा समरविक्रमा (23) को भुवनेश्वर की बॉल पर साहा ने कैच कर लिया।
- इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई।
- 36.2 ओवर में 133 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा। जब उमेश यादव की बॉल पर थिरिमाने (51) को स्लिप में विराट ने कैच कर लिया।
- थोड़ी देर बाद ही 38.5 ओवर में उमेश ने चौथा झटका भी दे दिया। जब उनकी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (52) को लोकेश राहुल ने कैच करके वापस भेज दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 138 रन था।
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश चांडीमल (13) और निरोशन डिकवेला (14) क्रीज पर थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए।

ऐसी रही थी भारत की पहली इनिंग

- मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 17 रन पर 3 विकेट खो दिए। बारिश और खराब रोशनी की वजह से मैच के पहले दिन सिर्फ 12 ओवर का खेल ही हुआ।

- मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने अड़चन डाली और सिर्फ 21 ओवर का खेल ही हो सका। दूसरे दिन का खेल रोके जाने तक भारत ने 1st इनिंग में 32.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 74 रन बनाए थे।

- तीसरे दिन भारत ने 74 रन से आगे खेलना शुरू किया और बाकी के 5 बैट्समैन टीम के स्कोर में 98 रन और जोड़कर आउट हो गए। मैच में श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 4 तो वहीं शनाका, गमागे और परेरा ने 2-2 विकेट लिए।
- मेजबान टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा (52 रन) हाइएस्ट स्कोरर रहे, वहीं तीसरे दिन साहा (29) और शमी (24) ने शानदार बैटिंग की।
- मैच के शुरुआती दो दिनों में बारिश की वजह से केवल 32.5 ओवर का खेल ही हुआ था और 147 ओवर का खेल बर्बाद हो गया।


Create Account



Log In Your Account