नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम बीजेपी के जनरल सेक्रेटरीज और सीनियर लीडर्स से मुलाकात करेंगें। प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन नेताओं के लिए एक डिनर भी होस्ट करेंगें। इस मीटिंग के दौरान कुछ राज्यों में इस साल होने वाले असेंबली इलेक्शन को लेकर भी चर्चा होगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मीटिंग के दौरान देश के सियासी हालात पर विस्तार से विचार विमर्श किया जा सकता है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद बीजेपी की टॉप लीडरशिप के बीच यह इस तरह की पहली मुलाकात होगी।
भाजपा का कर्नाटक में होनेवाले इस वर्ष चुनाव पर है विशेष नजर
जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें एक बड़ा राज्य कर्नाटक भी शामिल है। यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और सिद्धारमैया सीएम हैं। देश के बड़े राज्यों में अब सिर्फ कर्नाटक ही ऐसा है जहां कांग्रेस की सरकार है।
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक को लेकर पार्टी की बड़े नेताओं से बातचीत कर चुके हैं। गुरुवार को डिनर के दौरान कर्नाटक के अलावा मेघालय और त्रिपुरा के असेंबली इलेक्शन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इन राज्यों में अमित शाह पहले ही कैंपेन शुरू कर चुके हैं।
- मीटिंग में सभी जनरल सेक्रेटरीज और सीनियर लीडर्स मौजूद रहेंगे। मोदी और शाह इनसे चर्चा करेंगे।