बंगाल रामनवमी हिंसा मामले में ममता सरकार ने केंद्र के प्रस्ताव को किया खारिज

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

कोलकाता : रामनवमी पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शुरू हुई हिंसा के मद्देनजर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी धार्मिक परंपराओं को मनाना चाहिए| राज्यपाल रानीगंज जाना चाहते थे लेकिन ममता सरकार ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया जिससे राज्‍यपाल नाराज हो गये| उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से  रिपोर्ट तलब किया है जिसे राज्य सरकार ने केंद्र के प्रस्‍ताव को खारिज कर दिया है| केंद्र ने जानना चाहा कि इन इलाकों में क्यों हिंसा फैल रही है|  राज्य के कई जिलों मे हिंसा व अशांति की घटना के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल भेजने का प्रस्ताव दिया है|

राज्यपाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने राज्य सरकार को किसी तरह की सलाह दी है तो उन्होंने कहा : मुझे राज्य सरकार को जो कहना होगा, मैं अलग से कहूंगा| दूसरी ओर, राजभवन सूत्रों के अनुसार राज्यपाल रानीगंज में हिंसा में घायल डीएसपी को देखने जाने वाले थे| प्रोटोकॉल की तहत राज्य प्रशासन को इसकी जानकारी दे गयी, लेकिन राज्य प्रशासन की ओर से उन्हें फिलहाल रानीगंज नहीं जाने के लिए कहा गया है| इस पर राज्यपाल ने क्षोभ जताया है| 

 


Create Account



Log In Your Account