बालासोर/नई दिल्ली 3 सितंबर: बहुप्रतीक्षित फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आलापुर के उद्घाटन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बालासोर, उड़ीसा पहुंचे जहां भाजपा विधायक दल के नेता के वी सिंहदेव के नेतृत्व मे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। हॉस्पिटल जाने के क्रम में श्री चौबे के साथ 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस के शक्ल में उनके साथ रहे।
ज्ञातव्य हो कि आज उत्तर उड़ीसा के बहुप्रतीक्षित फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक 3 लोकसभा क्षेत्र पर एक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के आलोक में ही इस अस्पताल का उद्घाटन हुआ है।
अस्पताल का नाम महान उड़िया कवि फकीर मोहन सेनापति के नाम पर किया गया, जिनके आदम कद प्रतिमा का अनावरण संस्थान के मुख्य द्वार पर आज ही किया गया। बालासोर जिले के साथ ही सम्पूर्ण उत्तरी उड़ीसा के लोगो को चिकित्सीय उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए इस बहुप्रतीक्षित संस्था का उद्घाटन किया गया। इससे बंगाल के भी सीमावर्ती जिले के लोगों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी।