पटना 18 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सुविधाओं को गरीबों के दरवाजे तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को गरीबों की सेवा में लगाते हुए विभाग ने राज्य के 534 प्रखंडों में 604 शिविर लगा करीब एक लाख 65 हजार लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की। पटना सिटी के छोटी पहाड़ी स्थित शिविर का उद्घाटन राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संयुक्त रूप से कर इसकी विधिवत शुरुआत की। शिविर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत और आयुष्मान भारत के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। राजधानी पटना में इसके अतिरिक्त 3 अन्य जगहों पर शिविर लगाए गए थे।
राजधानी के छोटी पहाड़ी पर शिविर का उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री गरीब घर से आते हैं, इसलिए उनके जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में गरीबों को न्योछावर करते हुए पूरे राज्य में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।
वहीं पथ निर्माण मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगा सराहनीय काम किया है।
स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर को गरीबों के लिए तोहफा बताते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग आपके घर तक पहुंचा है। प्रत्येक शिविर में तकरीबन 250 से 300 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया। अधिकांष शिविर स्लम क्षेत्रों में लगाए गए थे।
शिविर में लोगों की न केवल स्वास्थ्य जांच हुई बल्कि उनके बीच दवाओं का भी वितरण हुआ। वैसे मरीज जिनमें गंभीर बीमारी पायी गई, उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा गया। इसके अलावे शिविर में लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी देते हुए जागरूक रहने की सलाह दी गई। जांच के दौरान लोगों में डायबीटिज, ब्लडप्रेशर और मोतियाबिंद एवं अन्य गंभीर बीमारियों के लक्षण पाये गए। ऐसे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शिविर में इलाज के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा गया।