मुहूर्त सत्र में शेयर बाजार गुलजार : सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी में 68 अंक की बढ़त

रिपोर्ट: साभार

हर साल दिवाली के दिन भारतीय शेयर बाजार में एक घंटे का विशेष सत्र होता है, जिसे मुहूर्त सत्र कहा जाता है। यह विशेष सत्र संवत 2075 की शुरुआत का द्योतक है। हिंदु संवत वर्ष 2075 के प्रारंभ के अवसर पर विशेष मुहूर्त सत्र में बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंक उछलकर पुन: 35 हजार अंक के पार हो गया. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 245.77 अंक और निफ्टी 68.40 अंक के लाभ के साथ बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों के अनुसार, विशेष सत्र के दौरान ऑटोमोबाइल, पूंजीगत वस्तुओं, तेल और गैस, बैंकिंग और आईटी क्षेत्र के शेयरों में काफी लिवाली देखी गई। शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले बढ़त दर्ज की गई। 

कारोबार की शुरुआत के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 310 अंक मजबूत होकर 35,301.91 अंक पर पहुंच गया. मंगलवार को यह करीब 41 अंक मजबूत हुआ था. बंबई शेयर बाजार के सभी समूह इस दौरान बढ़त में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस मौके पर शुरुआती कारोबार में 61 अंक मजबूत होकर 10,591 अंक पर रहा. संवत वर्ष 2074 में सेंसेक्स 2,407.56 अंक यानी सात प्रतिशत और निफ्टी 319.15 अंक यानी करीब तीन प्रतिशत बढ़त में रहा था. सेंसेक्स की सारी कंपनियों में 1.85 प्रतिशत तक की तेजी रही. 

वैश्विक स्तर पर अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बढ़त में आ जाने से बुधवार को वॉल स्ट्रीट का वायदा बढ़त में रहा. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हैंग सेंग 0.10 प्रतिशत और ताईवान का शेयर बाजार 0.85 प्रतिशत की तेजी में रहा. हालांकि, जापान का निक्की 0.28 प्रतिशत गिर गया. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 118 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. हालांकि, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक 499.70 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

 


 

 


Create Account



Log In Your Account