पटना : सीबीएसइ का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड ने भी शनिवार को इस वर्ष आयोजित इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की तिथियों की घोषणा कर दी है| बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घोषणा 7 जून को की जायेगी, जबकि मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा 20 जून को होगी| उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट का कार्य अंतिम चरण में है| उसके बाद बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेगा| उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को बेहतर अंकों की प्राप्ति के उद्देश्य से सभी विषयों यानी कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में समिति द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था|
गौरतलब है कि इस वर्ष सीबीएसइ की परीक्षा में बिहार में पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट एक फीसद बेहतर रहा है| इस वर्ष पटना जोन के 70.56 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं| लेकिन, इस बार भी पटना सीबीएसइ के टॉप-5 जोन में शामिल नहीं हो सका| राजधानी पटना का रिजल्ट इस बार पिछले साल से बेहतर रहा है| कुल 85,544 विद्यार्थियों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था| इसमें 83,563 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए| इसमें 58,944 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है| पटना जोन में 65.81 प्रतिशत छात्र और 78.72 छात्राएं प्रतिशत सफल हुईं है| मालूम हो कि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी|