मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना के बेली रोड स्थित निर्माणाधीन पुलिस भवन का निरीक्षण किया| निरीक्षण करने पहुँचें मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नये तकनीक से बन रहे निर्माणाधीन भूकंपरोधी भवन के मॉडल का बारीकी से मुआयना किया| पुलिस भवन में ड्यूटी पर चौबीसों घंटे तैनात रहनेवाले कर्मियों के रहने की व्यवस्था के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने पूरी जानकारी ली| इसके बाद सीएम ऑफिस जोन, डारमेट्री, डाइनिंग हॉल, गृह सचिव कक्ष, गृह मंत्री कक्ष, सीएम सचिवालय सहित पुलिस भवन के अन्य हिस्सों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए|
सुरक्षा के लिहाज से मुख्यमंत्री ने पुलिस भवन के बाहरी हिस्से में बौंड्री वाल बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया| उन्होंने कहा कि पुलिस भवन में जो खिड़कियाँ लगी है वह एंटी ब्लास्ट होनी चाहिए| भूकंपरोधी तकनीक, आपातकालीन और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए बिल्डिंग में बनी व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस भवन के रूफ पर बने हेलीपैड तक पहुंचने के लिए रास्तों के विषय में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों तथा निर्माण के काम में लगे विशेषज्ञों से पूरी जानकारी ली|
इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री श्री महेश्वर हजारी, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री के०एस० द्विवेदी, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार, गृह सचिव श्री अमिर सुबाहानी, आपदा प्रबंधन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, श्री जे०एस० गंगवार सहित अन्य कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे|