भागलपुर, 5 जून : अपने पहले वर्ष में कैरियर प्वाइंट कोटा की भागलपुर शाखा ने अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण दिया है| पहले ही साल में 14 छात्रों ने नीट एग्जाम में क्वालीफाई किया है|कैरियर प्वाइंट भागलपुर से सभी छात्र एक वर्षीय एचीवर बैच के छात्र थे, जिन्होंने कड़ी मेहनत से सफलता पाई है|
संस्थान का टॉपर तन्मय कुंज रहा, जिसने 533 अंक हासिल किया है| इसके साथ-साथ निभा भारती, मोनिका भारती, आयूब आनंद, स्वर्णिक श्रेयांसी, शारदा शालिती प्रिया, मनोवर आलम, पल्लवी कुमारी, मोहम्मद सादाब, जेबा तरन्नुम, सपना कुमारी, अदिति कुमारी, निशा कुमारी ने सफलता हासिल की|
सभी बच्चों की सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ0 मधुरेन्द्र कुमार एवं सेंटर हेड रविकांत घोष ने शुभकामनाएं दी तथा बताया कि इन सभी की सफलता बच्चों की कड़ी मेहनत और संस्थान के सभी शिक्षक की गुणवत्तापूर्ण अध्यापन और दिशा-निर्देश का प्रतिफल है| संस्थान के सभी शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, गौरव कुमार, विवेक भारती, अमित कुमार, रंजना कुमारी, अमृता झा एवं सभी सहकर्मियों ने शुभकामनाएं दी| वही, संस्थान की तरफ से सफल छात्रों को सम्मानित करने की योजना है|
इस साल करीब 7,14,562 छात्रों ने NEET क्वालीफाई किया है| प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही ऑल इण्डिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी| इसके आधार पर CBSE रैंक देगा| रिजल्ट आने के बाद बोर्ड दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगी| CBSE, भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय दन्त चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में MBBS और BDS के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट का आयोजन करता है|