दिसंबर तक देश को मिलेंगे 66 करोड़ और कोरोना टीके, झूठ फ़ैलाने वाले सदमे में: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने आज कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार की सरकार और जनता ने लगातार धज्जियां उडाई हैं. झूठ में आकंठ डूबे इन दलों को एक और करारा झटका देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने समय से पहले ही टीकाकरण के लिए 14 हजार 505 करोड़ रुपये में कोविशील्ड और कोवैक्सिन की 66 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दे दिया है. सरकार के द्वारा दिए गये इस सबसे बड़े आर्डर ने वैक्सीनों की कमी का दुष्प्रचार कर रहे इन दलों को सदमे में भेज दिया है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया  और भारत बायोटेक ताजा ऑर्डर की सप्लाई अगस्त से दिसंबर महीने के बीच कर देंगे.

राजीव रंजन ने कहा कि ऑर्डर के तहत सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया दिसंबर तक 50 करोड़ जबकि भारत बायोटेक करीब 38 करोड़ डोज तैयार करेगी. इनमें भारत सरकार को क्रमशः 37.5 करोड़ और 28.5 करोड़ डोज मिलेगी. वैक्सीन की 22 करोड़ डोज प्राइवेट अस्पतालों को भी दी जाएगी. इसके अलावा सरकार ने हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई की कोर्बिवैक्स वैक्सीन के 30 करोड़ डोज के लिए भी अग्रिम भुगतान किया है. इस लिहाज से अगस्त-दिसंबर के बीच सरकार के खाते में 96 करोड़ डोज होने का अनुमान है, जिनमें से 75 प्रतिशत खुराक केंद्र सरकार को मिलेंगे.

देश में टीकाकरण अभियान की तेज गति पर हर्ष प्रकट करते हुए श्री रंजन ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा खड़ी की जा रही तमाम बाधाओं के बावजूद देश में चल रहा दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम लगातार सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. सरकार की प्रतिबद्धिता, आम जनता की जागरूकता और हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत से अभी तक देश में कोरोना टीके की 39.53 करोड़ खुराकें लगाई गईं हैं, जो अमेरिका की आबादी से भी अधिक है. इसके अतिरिक्त इस महामारी से अब तक कुल 3,01,83,876 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं रिकवरी दर 97.28 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होगी और विपक्ष के असहयोग के बावजूद देश इस जंग में जीत दर्ज करेगा.


Create Account



Log In Your Account