मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई। पिछले कुछ दिनों से लगातार चढ़ रहा सेंसेक्स 364 अंक गिरकर 31, 711 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) भी 86.95 अंक गिरकर 9829 पर बंद हुआ। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने आज बाजार की तेजी पर जोरदार ब्रेक लगा दिया। आईटीसी सिगरेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। सोमवार को जीएसटी परिषद की बैठक में सिगरेट पर सेस बढ़ाने की ऐलान किया गया है। मंगलवार को बाजार खुलते ही आईटीसी के शेयर का 15 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके अलावा तमाम तंबाकू शेयरों का भी धुंआ निकलता हुआ दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी की वजह से भी बाजार पर काफी असर पड़ा । सेंसेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है। इससे पहले सुबह देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 299.24 अंकों की गिरावट के साथ 31775.54 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.25 अंकों की कमजोरी के साथ 9,832.70 पर खुला।