आ गया 'इंडिया का 4जी स्मार्टफोन' 'जियो फोन', मुकेश अंबानी ने लाॅन्च किया, कीमत 0 रुपये

रिपोर्ट: ramesh pandey

मुंबर्इः रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कंपनी के सालाना बैठक में जियो का सबसे सस्ता 0 रुपये स्मार्टफोन फोन लाॅन्च कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 175 रुपये में धनधनाधन आॅफर को भर जारी रखने का एेलान किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी आैर बेटी र्इशा अंबानी ने जियो फोनःइंडिया का स्मार्टफोन लाॅन्च किया है. इस फोन को लाॅन्च करने के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन पर ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. जियो फोन पर कॉल हमेशा फ्री रहेगी. उन्होंने कहा कि जियो फोन को तैयार करने में कई युवा इंजिनियरों ने हजारों घंटे काम किया. इस खबर को भी पढ़ेंः रिलायंस जियो ने पेश किये नये प्लान : अब 399 रुपये में 84 जीबी डेटा जियो फोन में इमर्जेंसी मैसेज फीचर के साथ लोकल पुलिस को जल्द ही जोड़ा जायेगा. जियो फोन में इमर्जेंसी मैसेज भेजने का भी फीचर होगा. इस फोन को लाॅन्च करते समय आकाश अंबानी ने कहा कि जियो फोन पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया और स्मार्ट इंडिया के सपने को पूरा करता है. इमर्जेंसी कॉल पर लोकेशन भी देने का फीचर जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे ऐप फोन पर पहले से ही होंगे. उन्होंने कहा कि जियो के फोन में वॉइस कॉल और सर्च फीचर उपलब्ध है. जियो के इस फीचर फोन से वॉइस कमांड द्वारा आप मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं. आकाश ने कहा कि यह जियो फोन आपकी आवाज पर ऑपरेट करेगा.उन्होंने कहा कि जियो फीचर फोन भारत की सभी बड़ी 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. जियो फोन का इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा और यह दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल फोन होगा. इसके पहले मुकेश अंबानी ने कहा कि यह 4G फोन होगा. जियो फोन इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्टफोन है. मुकेश अंबानी ने जियो के फीचर फोन 'जियो फोन' से पर्दा उठाया. इससे पहले उन्होंने कहा कि सितंबर तक जियो पूरे देश में 10,000 ग्राहक सेवा केंद्र खोलेगा. जियो की 4G कवरेज 2G कवरेज से भी ज्यादा है. बीते पांच महीनों से ट्राई का स्पीड टेस्ट पोर्टल में जियो को नंबर वन स्थान मिला है. जियो फीचर फोन ग्राहकों की डेटा की परेशानी को दूर करने जा रहा है. मुकेश ने कहा कि फीचर फोन के ग्राहकों तक सस्ता डेटा नहीं पहुंच पा रहा है. जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स को धन धनाधन स्कीम का लाभ मिलता रहेगा. भारत में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं. इसमें से 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं. जियो 6 महीने में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा नेटवर्क बना है. लोगों ने कहा कि फ्री उपभोक्ता सेवाओं के लिए कभी पैसे नहीं देंगे, लेकिन जियो यूजर्स ने उन्हें भी गलता साबित कर दिया. इस साल मार्च से ज्यादातर जियो के उपभोक्ताओं ने सेवाओं के लिए पैसे दिये. मोबाइल डेटा खपत के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में भारत चीन से आगे निकल गया है. इस मामले में अब भारत अब नंबर वन बन गया है. उन्होंने कहा कि जियो पर हर दिन 250 करोड़ मिनट कॉल हो रही है. जियो कस्टमर अकेले हर महीने 125 करोड़ गीगाबाइट डेटा का इस्तेमाल करते हैं. हम पीएम मोदी के शुक्रगुजार हैं, जिनके डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से देश के लोगों को टेक्नॉलजी का लाभ मिल सका. हमने जियो के उपभोक्ताओं को देश में कहीं से भी किसी भी जगह फ्री में कॉल करने की सुविधा दी है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की ग्रोथ को कंपनी के फाउंडर और अपनी पिता धीरुभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि जियो ने हर सेकंड 7 नये कस्टमर्स जोड़े हैं. 170 दिनों मे जियो से 10 करोड़ कस्टमर्स जुड़े. जियो ने सभी को चौंका दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि हम इतनी तेजी से बढ़ेंगे. रिलायंस जियो को केवल 10 महीने हुए हैं, जियो ने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़े हैं.


Create Account



Log In Your Account