पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कुल 12578 पदों पर नियुक्ति की मिली स्वीकृति

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना 24 जुलाई : बिहार सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए 12578 पदों पर नियुक्ति करने की स्वीकृति प्रदान की है| इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कार्यपालक सहायक उपलब्ध कराया जाएगा| कार्यपालक सहायक जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के संधारित पैनल से उपलब्ध कराया जाएगा| ये कार्यपालक सहायक कम्प्यूटर और इन्टरनेट सुविधा के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य करेंगे| इस व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में, सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हो सकेंगे| सरकार द्वारा हर 4 ग्राम पंचायत पर 1 कनीय अभियंता की दर से कुल 2096 कनीय अभियंताओं की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है|

       मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन को अत्यधिक तेजी मिलेगी| साथ ही साथ कार्य की गुणवत्ता में अमूल-चुल सुधार हो सकेगा| पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए हर पंचायत पर एक-एक की दर से कुल 2096 लेखापाल सह तकनीकी सहायक की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है| इससे पंचायती राज संस्थाओं के लेखों का समुचित रख-रखाव हो सकेगा| साथ ही साथ वित्तीय नियंत्रण हो सकेगा|

       प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि इन सभी पदों पर अगले सौ दिनों के अंदर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना बनायी गयी है| कनीय अभियंता एवं लेखापाल के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह प्राप्त किए जायेंगे| इन सभी नियुक्तियों में सरकार के आदर्श रोस्टर का अनुपालन किया जाएगा|


Create Account



Log In Your Account