मुस्लिम-यादव बोटबैंक को अपनी पुश्तैनी संपत्ति मान बैठे नेताओं का सुपर गठबंधन तोड़ेगा भ्रम

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में हर गठबंधन होगा फेल, जनता का प्रचंड बहुमत हासिल करेगा सिर्फ और सिर्फ ‘सुपर गठबंधन’| असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के संयोजक ललन यादव ने यह दावा करते हुए कहा है कि सुपर गठबंधन की बुनियाद बिहार की जनता की आवाज पर बनी है| यह सत्ता लोलुप नेताओं का जमावड़ा नही है जो चुनाव से पहले एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हैं और चुनाव बाद सत्ता का स्वाद चखने के लिए जनमत को दरकिनार कर एक दूसरे से गलबहियां कर बैठते हैं| उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक कर्पूरी ठाकुर के चेलों से काफी उम्मीदें थी, जो विगत 30 वर्षों में पूरी तरह से मटियामेट हो गया|

गौरतलब है कि बिहार में चुनावी भवसागर पार कर कुर्सी पर काबिज होने के लिए नेताओं ने अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), महागठबंधन, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस, सुपर गठबंधन, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस जैसे अन्य कई गठबंधन बनाकर जनता को गोलबंद करने की कवायद में जुटे हुए हैं| नये-नये नारे गढ़े जा रहे हैं ताकि मतदाताओं का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया जा सके|

श्री यादव ने कहा कि इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव परिवारवाद को बढ़ावा देनेवाली पार्टियों के लिए आखिरी चुनाव साबित होगा| उन्होंने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ जाति/धर्म के आधार पर बने सभी समीकरणों को ध्वस्त करेगा बल्कि जो लोग मुस्लिम-यादव बोटबैंक को अपनी पुश्तैनी संपत्ति मान बैठे हैं, उनका भ्रम भी टूटेगा| उन्होंने कहा कि गठबंधन के नाम में जनतान्त्रिक शब्द का इस्तेमाल करनेवाली पार्टियों  के नेता चुनाव खत्म होते ही जनता को भूल जाते हैं| सम्पूर्ण बिहार के मतदाता सुपर गठबंधन को एक नया विकल्प के रूप में अपना चुके हैं| इस बार जातीय समीकरण, छल-प्रपंच या कोई भी नारा, कोई वादा, कोई जुमला कामयाब नही होगा| जनता जीतेगी, सुपर गठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार में चहुओर अमन-चैन, तरक्की, खुशहाली, हर हाथ को रोजगार, हर खेत को पानी, हर वर्ग के लोगों के लिए अच्छे स्कूल और अस्पताल उपलब्ध होंगे|

 

 


Create Account



Log In Your Account