Saturday, 21 December 2024, 4:53:42 am

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ऐसे उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

रिपोर्ट: साभारः

मेलबर्न। भारतीय ड्रेसिंग रूम में चल रही उथल-पुथल की जैसी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसका फायदा उठाने से अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भी नहीं चूक रही। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने तो मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम का जमकर मजाक उड़ा डाला है। स्मिथ के मुताबिक भारतीय टीम के साथ मैदान पर स्लेजिंग (कहासुनी या छींटाकशी) करने की ऑस्ट्रेलियाई टीम को जरूरत नहीं है क्योंकि भारतीय टीम इस समय अपने आप में ही ऐसा करने में व्यस्त है। स्मिथ ने कहा, 'हमे स्लेजिंग करने या ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम अपने आप में ही ये सब करने में व्यस्त है। अपनी टीम के अंदर ही वे लोग हो-हल्ला करने और शिकायते करने में जुटे हैं। वो हमारा काम ही आसान कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस हफ्ते वह इससे प्रभावित रहें। हमारे लिए तो इस बार भी वही पुरानी रणनीति रहेगी जैसा कि हम मैदान पर रहते हैं। अगर उन्हें ये सब ड्रेसिंग रूम में करना है तो उनकी मर्जी। हम तो अपना अंदाज मैदान पर ही बरकरार रखेंगे और उम्मीद है कि फिर से अच्छे नतीजे ही आएंगे। 4-0 का नतीजा अच्छा रहेगा लेकिन हमको एक-एक मैच करके आगे बढ़ना होगा।'


Create Account



Log In Your Account