पटना, 19 मई 2018:- आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के
समक्ष बिहार कोसी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत चीन की यात्रा के दौरान विभिन्न केन्द्रों
पर प्राप्त तकनीकी इनपुट एवं अध्ययन पर आधारित प्रतिवेदन पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष “स्टडी एंड एक्सपोजर विजिट टू चाईना” पर विस्तृत प्रेजेंटेषन दिया।
ज्ञात हो कि 15 से 22 अप्रैल 2018 के बीच जल संसाधन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम जिसमें जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख मुख्यालय श्री अरुण कुमार, संयुक्त निदेशक जल संसाधन श्री अनिल कुमार, उप निदेशक जल संसाधन मो0 परवेज अख्तर, उपनिदेशक बिहार राज्य आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसायटी श्री सुनील कुमार सिंह ने चीन का दौरा किया था। इस छह सदस्यीय टीम ने चीन के जेंगजो अवस्थित येलो नदी संरक्षण आयोग में जाकर चीन में बाढ़ प्रबंधन एवं गाद नियंत्रण के क्षेत्र में अपनाए जा रहे तरीकों एवं नीति से संबंधित वहां के विशेषज्ञों से विमर्श कर जानकारी प्राप्त की। येलो नदी बिहार के कोसी नदी से समरुपता रखती है। कोसी नदी में गाद एवं बाढ़ की समस्या बनी रहती है इसलिए अध्ययन हेतु येलो नदी बेसिन का चयन किया गया। टीम द्वारा चीन की राजधानी बीजिंग में नेशनल क्लाइमेक्स सेंटर एवं नेशनल मेटियोरोलॉजिकल सेंटर जाकर वहां किए जा रहे अध्ययन एवं मॉडलिंग कार्य की भी जानकारी प्राप्त की गई, जिसका उपयोग पटना में स्थापित गणितीय प्रतिमान केंद्र में किया जायेगा। चीन भ्रमण के दौरान किये गये अपने अध्ययन के आधार पर टीम ने सरकार को सुझाव दिये, जिसमें नदियों के तटबंध को और मजबूत करने तथा तटबंध के दोनों तरफ पेड़ लगाने के साथ-साथ नदियों के तटबंध पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने, नदियों के गाद को निकालकर उसका व्यावसायिक उपयोग करने, नदियांे की निरंतर डेªजिंग करने, गाद प्रबंधन, बिहार में शोध संस्थानों जैसे वाल्मी, गणितिय प्रतिमान केन्द्र पटना का उन्नयन तथा कोसी नदी पर शोध हेतु चीन के विषेषज्ञों को निमंत्रण देना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि इन सब चीजों का और गहन अध्ययन करने की जरुरत है और यहां के परिपेक्ष्य में कैसे इसका उपयोग हो, इस पर विचार किया जाए। गंगा नदी में भी सिल्ट डिपॉजिट एक बहुत बड़ी समस्या है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विशेष सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, श्री इन्दुभूषण कुमार तकनीकी परामर्षी जल संसाधन विभाग, अभियंता प्रमुख मुख्यालय श्री अरुण कुमार सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे।