Sunday, 22 December 2024, 1:19:01 pm

समय है खुद को साधने का

रिपोर्ट: साभारः

आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2015 भारत में औद्योगिक संस्थानों को संरक्षण, रक्षा तथा सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर है। साथ ही यह अग्नि से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। यही वजह है कि इसे एक उत्कृष्ट अग्निशमन बल के रूप में जाना जाता है। यह बल विद्युत संयंत्रों, तेल शोधक कारखानों, पेट्रो रसायन, उर्वरक-इस्पात संयंत्रों, अंतरिक्ष केंद्रों सहित 300 से भी ज्यादा यूनिटों को सुरक्षा उपलब्ध करा रहा है। इस बल के लिए हर साल अलग-अलग पदों के लिए नियुक्तियां निकाली जाती हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख कांस्टेबल (अग्नि) है। यह पद केवल पुरुष वर्ग के लिए है। यदि आप सीआईएसएफ से जुड़ कर देश सेवा का सपना देखते हैं तो यह अवसर आपके सामने है। रिक्तियों की संख्या 800 है। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित होगी। कब कर सकेंगे आवेदन इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। साथ ही उसकी आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 19 जनवरी 2015 को की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया- ऑफलाइन इसमें आवेदन ऑफलाइन तरीके से किया जाता है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हिन्दी अथवा अंग्रेजी में भर कर संबंधित पते पर भेज सकते हैं। इसमें फीस के रूप में उम्मीदवारों से 50 रुपए वसूले जाते हैं। आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाती। उम्मीदवार आवेदन पत्र बॉल पेन से भरें तथा भरने से पूर्व निर्देशों को भली-भांति पढ़ लें। चयन प्रक्रिया इसमें चयन की निम्न प्रक्रियाएं हैं- शारीरिक दक्षता परीक्षण- इस चरण में अभ्यर्थी को पांच किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है। इसके अलावा लंबी कूद में उसे 11 फुट की कूद तीन अवसरों में तथा 3.6 फुट की ऊंची कूद भी तीन अवसरों में पूरी करनी होती है। इसमें उत्तीर्ण होने के पश्चात ही लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है। लिखित परीक्षा- कॉन्स्टेबल पद के लिए आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा इसमें 120 मिनट के अंदर अभ्यर्थी को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। ये प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं तथा इनका स्तर दसवीं का होता है। ये प्रश्न मुख्यत: सामान्य अभिरुचि, सामान्य ज्ञान, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी व हिन्दी की प्रारंभिक जानकारी पर आधारित होते हैं तथा इनका माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों ही होता है। (चयन प्रक्रिया अथवा परीक्षा का पैटर्न सांकेतिक अथवा पूर्व आयोजित परीक्षा के आधार पर होता है। इसमें बदलाव संभव है। ऐसे में उम्मीदवार सीआईएसएफ के निर्देशों पर अपनी पैनी नजर रखें।) करेंट अफेयर्स मजबूत रखें देश-विदेश में क्या कुछ घट रहा है, इसमें आपकी पैनी नजर होनी चाहिए। करेंट अफेयर्स से जुड़े इस सेक्शन में कई प्रश्न शामिल होते हैं। इसके लिए प्रतिदिन न्यूज पेपर-मैगजीन, रिसर्च रिपोर्ट, खोज, समसामयिक घटनाओं से अवगत होते रहें। जो भी चीज जरूरी लगे, उसे एक जगह नोट करते जाएं। आप चाहें तो वार्षिकी का सहारा भी ले सकते हैं। एनसीईआरटी की पुस्तकें आपको काफी हद तक सफल बना सकती हैं। फिजिकल की तैयारी भी करें फिजिकल की तैयारी एक-दो दिन में नहीं की जा सकती। इसके लिए लम्बे समय तक अभ्यास की जरूरत होती है। ऐसे में बिना समय गंवाए तैयारी शुरू कर दें। प्रवेश पत्र जब आना होगा, तब आ जाएगा। उसे लेकर तनाव पालने या तैयारी रोके रखने में समझदारी नहीं है। इंटरव्यू एवं अंतिम सूची मेडिकल टेस्ट में सफल होने के पश्चात उम्मीदवारों को इंटरव्यू अथवा पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस दौरान उनसे उनकी पर्सनेलिटी, एकेडमिक, हॉबी आदि पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। बाद में उनकी योग्यता सूची जारी की जाती है, जो कि लिखित परीक्षा, फिजिकल तथा इंटरव्यू आदि में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाती है। इसी के आधार पर उम्मीदवारों की समस्त भूमिका एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाती है तथा उन्हें सूचना दी जाती है। शारीरिक विवरण का ताना-बाना उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेमी. तथा सीना 80 सेमी. (फुलाने पर 85 सेमी.) होना आवश्यक है। कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा श्रेणी एवं एससी/एसटी के लिए ऊंचाई और सीने के माप में छूट का प्रावधान है, लेकिन इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके साथ ही डॉक्टरी मापक के अनुसार लम्बाई और आयु के अनुपात में उसका भार होना भी आवश्यक है। तैयारी के प्रमुख बिन्दु इसकी तैयारी के प्रमुख चरण निम्नलिखित हैं- गणित के प्रश्न दसवीं स्तर के सूत्रों पर आधारित होते हैं। इसमें जम कर अभ्यास करें तो सफलता मुश्किल नहीं होगी। सामान्य ज्ञान के भाग में देश-दुनिया के अलावा आसपास के वातावरण पर अपनी जानकारी को अपडेट करते रहें। सामान्य विज्ञान के प्रश्नों में प्रकाश, गति, बल, कार्य, सामथ्र्य आदि पर आधारित प्रश्न आते हैं। इनका भी स्तर दसवीं ही होता है। अंग्रेजी के प्रश्न मुख्यत: ग्रामर एवं पैसेज से जुड़े होते हैं। इसमे पर्यायवाची, विलोम, वाक्यों को पूरा करना आदि शामिल है। फिजिकल की प्रैक्टिस भी नियमित रूप से करते रहें, अन्यथा बाद में ऊहापोह की स्थिति सामने आ सकती है। परीक्षा के पैटर्न में बदलाव आदि के लिए सीआईएसएफ की वेबसाइट अथवा उसके द्वारा जारी निर्देशों को देखते रहें।


Create Account



Log In Your Account