पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने संसद में आम बजट 2021-22 पेश होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतने कठिन दौर के बीच में एक ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। यह बजट आपदा में अवसर वाला है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
विवेक ठाकुर ने कहा कि इस बजट से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेषकर बिहार में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्र और सुदृढ़ होंगे। यह बजट “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” योजना अंतर्गत 64,180 करोड़ के निवेश के साथ लायी गई है, जिससे गाँव-गाँव तक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ के फंड की घोषणा की गयी है। यह भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की संकल्प शक्ति को दर्शाता है।
विवेक ठाकुर ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, लागत से डेढ़ गुना MSP सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वितमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।