पटना : रोटरी चाणक्या ने संत जेवियर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को स्थापित किया| इस सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन से कॉलेज में कभी भी सेनेटरी पैड निकाला जा सकता है। स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ श्रद्धा चखियार ने छात्राओं को स्वास्थ्य के लिहाज से साफ-सफाई की उपयोगिता के विषय में जानकारी देते हुए हेल्थ टिप्स भी दिए। डॉ श्रवण कुमार एवं नीना मोटानी ने एक लघु नाटिका प्रस्तुति की जिसके द्वारा सर्वाइकल कैंसर की सारी समस्या एवं उसका निदान दिखा दिया गया।
“डरो नहीं लड़ो” रोटरी चाणक्या एवं आर्यन द्वारा सर्वाइकल कैंसर की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए महावीर कैंसर संस्थान की डॉ विनीता त्रिवेदी, ने बताया कि भारतवर्ष में हर 8 मिनट पर एक माँ की जान सर्वाइकल कैंसर से जाती है।
डॉ0 श्रद्धा ने बताया कि इस भयानक बीमारी की पहचान शुरूआती दौर में बहुत ही सहज तरीके से पैप स्मीयर टेस्ट के जरिये किया जा सकता है| हमारे क्लिनिक में पैप स्मीयर टेस्ट मुफ्त में किया जाता है।
क्लब के अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि पोलियो की तरह हम इसे पूरी दुनिया से ख़त्म कर सकते हैं, क्यांकि हमारे पास अस्त्र ही नहीँ बल्कि दो-दो ब्रह्मस्त्र है|
पहला ब्रह्मास्त्र सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन है जिसे हम अपनी लड़कियों को उनकी शादी के पहले दिलाएं तो इस सर्वाइकल कैंसर से पूरी तरह वे सुरक्षित रहेंगी। दूसरा ब्रह्मस्त्र पैप स्मीयर टेस्ट है जिसे हर 3 साल पर कराया जाय तो समय से पहले आसान उपाय से हर महिला पूरी तरह इस जानलेवा बीमारी से बच सकती है।
इस अवसर पर क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष आशीष बंका, रेणु वार्ष्णेय, आकांक्षा आदि।