मुजफ्फरपुर में 9 बच्चों को बोलेरो से कुचलने के आरोपी भाजपा नेता मनोज बैठा ने किया सरेंडर

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र की बैठक में हुए हो-हंगामे के दूसरे दिन तड़के मुजफ्फरपुर जिले के धर्मपुर में 9 बच्चों को बोलेरो से कुचलने के मामले में आरोपी भाजपा नेता मनोज बैठा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर थाने में सरेंडर कर दिया है जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पटना स्थित पीएमसीएच आई। गौरतलब है कि इस हादसे में मनोज बैठा के चेहरे पर चोट आई है।

घटना के तत्काल बाद पुलिस हरकत में आई और मनोज बैठा की तलाशी में जुट गई ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके| पुलिस को मनोज बैठा के नेपाल में होने की जानकारी मिली। पुलिस की विशेष टीम नेपाल पहुंच चुकी थी। पुलिस अधिकारी की मनोज से बात हुई थी, जिसमें उसने सरेंडर करने को कहा था। सीतामढ़ी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने शनिवार को 12:45 बजे मीनापुर के धर्मपुर मध्य विद्यालय से पढ़ कर निकले 19 बच्चों को रौंद दिया था। मौके पर ही 9 बच्चों की मौत हो गई थी। 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। इस मामले में आरजेडी लगातार सरकार पर मनोज बैठा को बचाने का आरोप लगा रही थी। बैठा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विपक्ष ने मंगलवार को विधानसभा में हंगामा भी किया था। हादसे के बाद बीजेपी ने मनोज बैठा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।


Create Account



Log In Your Account