पटना : असली देशी पार्टी ( अदेपा) द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया| राजधानी पटना के बाईपास स्थित माही उत्सव हॉल में इस समारोह में शरीक पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर-गुलाल की होली खेली| सैकड़ों की तादाद में एकत्रित पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर होली की खुमारी कुछ ऐसी चढ़ी की उम्र, पद और कद का ख्याल किये बिना बेहिचक एक-दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर होली की बधाइयां दी| लोकतंत्र का उत्सव 'चुनाव' के इस मौसम में आपसी सद्भाव, सौहार्द, प्रेम, भाईचारा और हर रंजिश भूलकर एक दूसरे को गले लगाने का प्रतीक पर्व होली के जश्न को लेकर सियासी गलियारे में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है|
असली देशी पार्टी के इस होली मिलन समारोह में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| फागुनी गीतों पर पार्टी समर्थकों ने झूमते हुए फूलों की होली भी खेली|
पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि होली सभी के जीवन मे बहुत सारी खुशियॉ और रंग भरता है| यह लोगो के बीच एकता और प्यार लाता है, इसलिए रंगोत्सव के साथ-साथ यह प्यार का भी त्यौहार है| उन्होंने कहा कि यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक त्यौहार है जो प्राचीन समय से पुरानी पीढियों द्वारा मनाया जाता रहा है| नयी पीढी इसका अनुकरण करता है| श्री यादव ने कहा कि चुनावी मौसम में प्रेम का पर्व होली का त्यौहार होने से हर वर्ग में इस बार उत्साह ज्यादा देखने को मिल रहा है|
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि असली देशी पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी| इसके लिए प्रत्याशियों का चयन अंतिम दौर में है और एक-दो दिनों के अंदर उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी| उन्होंने कहा कि दल-बदलू और खानदान की राजनीति करने वाले उम्मीदवारों (नेताओं) को चारो खाने चित करने को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने प्रत्याशियों की सूचि तैयार की है ताकि राजनीति से परिवार लिमिटेड पार्टी का खात्मा किया जा सके| ललन यादव ने कहा कि राजनीति जनता की सेवा करने के लिए की जाती है, लेकिन आज-कल कुछ नेता इसे खानदानी जागीर समझ बैठे हैं जो इसके माध्यम से अपनी आनेवाली पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए अकूत सम्पति अर्जित करने में लगे हैं| ऐसे लोग जातीय समीकरण और अपने समाज की आबादी के आंकड़ों में लोगों को उलझाकर सिर्फ अपनी सियासी रोटी सेकने में लगे हैं| लेकिन जनता अब उनके मंसूबों को भलीभांति समझ चुकी है और इस बार उन्हें सियासी समर में मुंह की खानी पड़ेगी|
होली मिलन समारोह के मौके पर असली देशी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा ने पूरे देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि यह एक प्यार और रंगो का त्यौहार है जो प्रत्येक वर्ष हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा आनन्द और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह मन को तरोताज़ा करने का त्यौहार है,जो न केवल मन को तरोताजा करता है बल्कि रिश्तों को भी करता है। यह ऐसा त्यौहार है जिसे लोग अपने परिवार के सदस्यो और रिश्तेदारों के साथ प्यार और स्नेह वितरित करके मनातें हैं|
अदेपा के पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष इंजीनियर श्यामनारायण कुशवाहा ने फागोत्सव में शामिल हुए लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी| लोगों (मतदाताओं) से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अब आपकी बारी है इसलिए अपना जनप्रतिनिधि चुनने से पहले उसे अपनी कसौटी पर अवश्य कसें ताकि आपकी जो अपेक्षाएं एवं इलाके के विकास के लिए जो आवश्यकताएं है उसे पूरा कर सके| श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता की खिदमत में इस बार असली देशी पार्टी के प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतरेंगे|
इस फागोत्सव में युवा प्रभारी अखिलेश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू नारायण पाठक, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू यादव, रितेश भारती, प्रदेश युवा प्रवक्ता अभिषेक कुमार, प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी आशीष दिवेदी, रविशंकर, पटना जिलाध्यक्ष सुजीत, अशोक, सनोज, आशा गुप्ता, रजनी देवी, बेबी सिंह, सहित काफी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक एवं स्थानीय लोग उपस्थित थें|