बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पंचायत चुनाव में आमतौर पर मुखिया पद के लिए नामांकन करवाने वालो की काफी भीड़ देखी जाती थी। लेकिन इस बार पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले प्रत्याशियों की भीड़ भी ज्यादा दिख रही है। फुलवारीशरीफ प्रखंड में आज भी विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे प्रत्याशियों की काफी गहमागहमी रही| पंचायत चुनाव के सातवें चरण में ग्राम पंचायतों के लिए 15 नवंबर को मतदातान होना है।
मैनपुर अंदा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे मुकेश कुमार ने मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया| उन्होंने कहा कि पंचायत के लोग इस बार चुनाव को लेकर काफी उत्साहित और जागरूक हैं| इसलिए हर पैमाने पर खरा उतरनेवाले उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए मतदाता एकजुट हैं|
प्रत्याशी मुकेश कुमार ने सभी वर्ग के मतदाताओं से आग्रह करते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है| वोटरों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय और संकीर्ण मानसिकता की बदौलत जीत हासिल करने का ख्वाब पालनेवाले लोगों के चाल,चरित्र और चेहरे को मतदाता पहचान लें| वरना पुनः पांच साल तक पश्चाताप और पंचायत की दुर्दशा के सिवाय लोगों को कुछ भी हासिल नही होगा| मुकेश कुमार ने पंचायत समिति सदस्य के रूप में जनता की हर जरूरत को पूरा करने, लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने, हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के साथ ही पंचायत के समुचित विकास के लिए काम करने का वादा किया है|
मुकेश कुमार ने पंचायत की सम्पूर्ण जनता का आशीर्वाद मिलने का दावा करते हुए कहा कि जीत सुनिश्चित हो चुकी है| अब सिर्फ 15 नवम्बर को मतदाताओं का मुहर लगने का इंतजार है| उन्होंने कहा कि लोक-लुभावन नारा देकर पांच साल तक जनता को गुमराह करनेवाले लोगों को इस बार चुनावी रणभूमि में परास्त करने के लिए ठान चुकी है|
पंचायत निर्वाचन 2021 के निमित्त सातवें चरण का प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ होनी थी लेकिन सरकारी अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन का कार्य बुधवार से शुरू हुआ। इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला दंडाधिकारी के आदेश के आलोक में सप्तम चरण के चुनाव को लेकर नाम निर्देशन प्रक्रिया के लिए फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर और आसपास के 01 सौ मीटर दायरे में शांति व्यवस्था संधारण के लिए 30 अक्टूबर तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। निषेधाज्ञा लागू होते ही नाम निर्देशन स्थल कार्यालयों के आसपास 100 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी तथा वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निषिद्ध होगा।