सेजस (Saygus) स्मार्टफोन कंपनी, हो सकता है आपने पहले इस कंपनी के बारे में ना सुना हो। सेजस एक अमेरिकी स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी है। सेजस ने लास वेगस के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2015 में 320 जीबी स्टोरेज क्षमता वाला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने 320 जीबी के इस फोन को सेजस वी2 (Saygus V2) के नाम से पेश किया है। इसकी इंटरनल मैमरी 64जीबी है और इसमें 128 जीबी के दो माइक्रोएसडी कार्ड के लिए जगह दी गई है यानी कुल यूजर को 320 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा सेजस वी2 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और वायरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट है। सेजस वी2 में 5 इंच 1080पी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ है। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 3,500एमएएच की है। फिलहाल कंपनी ने सेजस वी2 की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत अन्य पांच इंच डिस्प्ले वाले फोन को चुनौति देगी। एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें.