T-20 वर्ल्ड कप 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया. बेन स्टोक्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 30 साल पहले 1992 में जोरदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्व चैंपियन बनने वाली पाकिस्तान एक बार फिर वही कमाल दोहराने की कगार पर थी, लेकिन इंग्लैंड ने उसकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं होने दी.
गौरतलब है कि लॉर्ड्स में तीन साल पहले इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स (52 नाबाद) ने सबसे छोटे फॉर्मेट के फाइनल में फिर जुझारू पारी खेलते हुए इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2022 का खिताब दिला दिया.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. सैम कुरेन ने फाइनल में अपने चार ओवर के कोटे में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
पाकिस्तान को सिर्फ 137 रनों पर रोकने के बाद इतना तो साफ था कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों का खतरा बरकरार था और वही हुआ. पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने एलेक्स हेल्स को बोल्ड कर दिया. कप्तान जॉस बटलर ने अपने अंदाज में काउंटर अटैक जारी रखा और बाउंड्रियों की बौछार कर दी.
बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और उनका कुछ देर तक साथ दिया हैरी ब्रूक ने. हालांकि, दोनों को नसीम शाह और शादाब खान ने खास तौर पर परेशानी में डाला और बाउंड्रियों के लिए तरसा दिया. फिर ब्रूक को शादाब ने अपना शिकार बनाकर पाकिस्तानी टीम की वापसी करा दी. स्टोक्स ने हालांकि, हार नहीं मानी और मुश्किल स्थिति में फंसे मैच में 16वें ओवर में इफ्तिखार पर लगातार दो बाउंड्रियां जमाकर टीम को बाहर निकाला. इसके बाद मोईन अली ने 17वें ओवर में पहली दो गेंदों में लगातार दो चौके मारकर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी.
बाबर आजम (28 गेंद में 32 रन) और मोहम्मद रिजवान (14 गेंद में 15 रन) ने सतर्क शुरूआत की जैसा कि वे पिछले एक साल से करते रहे हैं. वहीं, मोहम्मद हारिस (12 गेंद में आठ रन) राशिद के सामने जूझते नजर आए और उन्हीं का शिकार बने. शान मसूद (28 गेंद में 38 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले इफ्तिखार अहमद बिना खाता खोले आउट हुए. ऑलराउंडर शादाब खान भी 14 गेंदों पर 20 रन ही बना सके.