चीन में कोरोना वायरस का रूप बिकराल होता जा रहा है| कोविड-19 संक्रमण यूरोप सहित दुनिया के कई देशों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. इसको लेकर भारत एक बार फिर से अलर्ट है. संक्रमण के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, सार्वजनिक स्थलों आदि पर लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है| दिल्ली एयरपोर्ट पर अनवरत इंटरनेशल फ्लाइट्स के पैसेंजर्स की रैंडम कोविड जांच जारी रही, जिनमें से कुछ यात्री संक्रमित पाये गये हैं. भारत में कोविड-19 की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 प्रतिशत के सामान्य स्तर पर है.
देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत), राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) शामिल हैं. अब आप इन जगहों को दोबारा पढ़िए. इनमें से ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां पर आमतौर पर इंसान छुट्टियां मनाने जाता है.
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत तथा दक्षिण गोवा में 1.10 प्रतिशत तथा उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 2.67 प्रतिशत है. केरल के आठ जिलों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक है. इसमें पथानामथिट्टा (2.30 प्रतिशत), कोट्टयम (2.16 प्रतिशत), कोलम (1.97 प्रतिशत), एर्नाकुलम (1.85 प्रतिशत), इडुकी (1.31 प्रतिशत), कन्नौर (1.29 प्रतिशत), तिरुवनंतपुरम (1.15 प्रतिशत) और कोझिकोड में 1.04 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 4.04 प्रतिशत, मंडी में 1.89 प्रतिशत और शिमला में कोविड-19 की दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत दर्ज की गई.