रंगों का त्यौहार होली के बाद जी-20 को लेकर कई अहम बैठकें होंगी. गुवाहाटी में 13 से मार्च के बीच SAI 20 इन्सेप्शन मीटिंग होगी. पंजाब के अमृतसर में 15 से 17 मार्च तक एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की दूसरी बैठक होगी. गंगटोक और सूरत में 16 और 17 मार्च को बी-20 के इवेंट आयोजित होंगे.
गंगटोक में ही 18 मार्च से दो दिवसीय स्टार्ट अप 20 साइड मीटिंग होगी. 19 मार्च से ही अमृतसर में लेबर 20 इन्सेप्शन मीटिंग होगी जो 20 मार्च तक चलेगी. हालांकि 20 मार्च को होने वाली दूसरी ज्वाइंट फाइनेंस एंड हेल्थ टास्क फोर्स की मीटिंग के आयोजन स्थल तय नहीं किया गया है.
नागपुर में सिविल 20 इन्सेप्शन मीटिंग होनी है और यह 21 और 22 मार्च को होगी. इस बीच 21 मार्च से ही उदयपुर में दूसरी सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग होगी, जो 3 दिनों तक चलेगी और यह 23 मार्च तक चलेगी. चेन्नई में 24 मार्च को दूसरी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की मीटिंग होनी है. डिब्रूगढ़/ईटानगर में 24 और 25 मार्च को आरआईआईजी इंवेट का आयोजन होना है.
गुजरात के गांधीनगर में दूसरी इनवायरमेंट एंड क्लाइमेट वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन 27 मार्च से शुरू होगा जो 29 मार्च तक चलेगा. इसी तरह मुंबई में फर्स्ट ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी जो 28 मार्च से शुरू होगी और यह 30 मार्च को खत्म होगी.
विशाखापत्तनम में 28 मार्च से दूसरी इंफ्रास्टक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी और यह दो दिन चलेगी. इस बीच चंडीगढ़ में दूसरी एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी. चंडीगढ़ में यह बैठक 3 दिन चलेगी और इसका समापन 31 मार्च को होगा. कुमाराकोम में 30 मार्च से 4 दिवसीय दूसरी शेरपा बैठक शुरू होगी. बैठक का अंत 2 अप्रैल को होगा. गांधीनगर 30 मार्च को फर्स्ट डिजास्टर मैनेजमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग होगी और यह 1 अप्रैल तक चलेगी. जबकि पेरिस में 30 मार्च से दूसरा इंटरनेशनल फाइनेंसियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी है.