पटना : पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हुए कूच बिहार U-19 के अंतिम मैच में तमिलनाडु ने बिहार को एक इनिंग और 220 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैच में बिहार की टीम पहली पारी में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जबकि तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 388 रन बनाकर बिहार से 314 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी बिहार टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 28 ओवर मे 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु के पहले दिन के 86 रनों पर अविजित बल्लेबाज आंद्रे सिधार्थ ने दोहरा शतक जमते हुए कुल 218 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। तमिलनाडु के अभिनव कन्नन 4 रन, माधवा प्रसाद 35 रन, अक्षय 31 रन, पी विग्नेश 4 रन, कार्तिक मानिकन्दन और अंबरीष शून्य तथा श्रीनिक 1 रन, साई कार्तिक 23 रन, आर प्रवीण 58 रन बनाकर आउट हुए। बिहार की ओर से अनूप कुमार और सत्यम कुमार ने 4-4 विकेट तथा आदित्य शिवम ने दो विकेट लिया। दूसरी पारी खेलने उतरी बिहार टीम के अनिमेष 15 रन। वैभव 5 रन, आलम 4 रन, तौफीक 3 रन, चन्दन 23 रन, प्रशांत कुमार 2 रन सत्यम और वाशुदेव शून्य, सौरभ सिंह एक तथा आदित्य शिवम 8 रन बनाकर आउट हुए। तमिलनाडु के पी विग्नेश ने 5 विकेट, सचिन और कार्तिक मानिकनंदन ने 2-2 विकेट तथा आर प्रवीण ने एक विकेट लिए।
U-16 विजय मर्चेन्ट: झारखंड ने बिहार पर बढ़त बनाया
एम सी ए स्टेडियम पुणे मे चल रहे U-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी के मैच में झारखंड की टीम ने बिहार पर पहली पारी में 104 रन की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई बिहार की टीम महज 65 रन पर ऑल आउट हो गई, जबकि झारखंड की टीम पहले दिन का मैच समाप्त होने तक चार विकेट पर 169 रन बनाकर खेल रही है।
बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए धननंजय, शान और अभिषेक 1-1 रन, सुंदरम कुनाल, युवराज, मोहित बिना खाता खोले, प्रिंस और अनिमेष राज 2-2 रन तथा आदर्श सिन्हा 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ललीतेश्वर भदौरिया 22 रन बनाकर नाबाद रहे। झारखंड की ओर से चैतन्य ने 5 विकेट, विभु ने 3 विकेट तथा सत्यम ने एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।
जवाब में उतरी झारखंड की टीम पहले दिन के खेल की समाप्ति तक चार विकेट पर 169 रन बना लिए है। झारखंड के कृष शर्मा 56 रन, चैतन्य बिना खाता खोले, ओम कामती 6 रन, आदर्श विशाल 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अरुण प्रियदर्शी 87 रन तथा साकेत कुमार 4 रन पर नाबाद है। बिहार की ओर से आदर्श ने 2 विकेट तथा शान ने एक विकेट लिए, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ।