नई दिल्ली. ईपीएफ को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। जैसे वो अपना पैसा कब निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के क्या नुकसान और फायदा है। ईपीएफ खाते को ट्रांसफर कैसे करें। लेकिन, क्या आपको पता है कि आपका ईपीएफ खाता भी अपने आप बंद हो सकता है। यही नहीं ऐसा होने पर आप अपना पीएफ का पैसा भी नहीं निकाल सकते। कैब बंद होता है ईपीएफ खाता आपकी पुरानी कंपनी यदि बंद हो गई है और आपने अपना पैसा नई कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कराया या फिर इस खाते में 36 महीनों तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुई तो 3 साल बाद ये खाता खुद बंद हो जाएगा और ईपीएफ के निष्क्रिय खातों से जुड़ जाएगा। यही नहीं आपको अपने इस अकाउंट से पैसा निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि, बैंक की मदद से केवाईसी के जरिए आप पैसा निकाल सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद पड़े खातों से संबंधित दावों को निपटाने का निर्देश दिया है। ऐसा आदेश इसलिए भेजा गया है, ताकि धोखाधड़ी से संबंधित जोखिम को कम किया जा सके। इस निर्देश के बाद अब पैसा निकालना आसाना हो सकेगा। क्या है निर्देश अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को ईपीएफओ कार्यालय की ओर से भेजे गए आदेश में कहा गया है कि निष्क्रिय खातों से जुड़े दावों को निपटाते समय निर्देशों का पालन सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि धोखाधड़ी से संबंधित जोखिम कम हो और सही दावेदारों को क्लेम की अदायगी हो।