पटना : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुकाबला 'विकास' और 'विनाश' के बीच है। जनता के सामने एनडीए सरकार के 15 वर्षों का विकास सामने है और बिहार के लोगों ने एनडीए सरकार के पहले की सरकार को भी देखा है, जिसके कार्यकाल में बिहार में हर तरफ विनाश नजर आता था।
श्री रंजन ने आज यहां कहा कि बिहार के लोगों के सामने इस बार कोई दुविधा नहीं है। एक तरफ विकास है, तो दूसरी तरफ 'विनाश'। तीसरा कोई विकल्प नहीं है। एनडीए की सरकार में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। जन सरोकार से जुड़ा कोई ऐसा क्षेत्र नहीं बचा, जिसमें कार्य नहीं हुआ। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी जरूरतों पर एनडीए की सरकार ने तत्परता के साथ काम किया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार के सहयोग की जरूरत होती है। बिहार का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। चाहे कोरोना संकट हो या बाढ़ की आपदा, केंद्र ने बिहार को अपेक्षा से अधिक मदद की है। यह सब बिहार के लोग देख रहे हैं और चाहते हैं कि केंद्र के साथ बिहार में भी एनडीए की सरकार ही बनी रहे।