related topics
सीवानः सीवान में अचानक एक-एक कर 200 भेड़ों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चरवाहा भेड़ों को चराने के लिए खेत में लेकर गया था, तभी अचानक एक-एक करके भेड़ जमीन पर गिरने लगे । जमीन पर गिरने के तुरंत बाद ही भेड़ों की मौत हो गई। आपको बता दें कि अबतक 200 भेड़ों की मौत हो चुकी है। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के फतेपुर चौवर की है।
बता दें कि महेश पाल, शिवनाथ पाल, हरिनाथ पाल, रामराज पाल के पास लगभग 600 सौ भेड़ थे। ये सभी लोग प्रतिदिन भेड़ चराने के लिए गांव से थोड़ी दूर खेत में जाते थे। घटना के दिन भेड़ के चरने के दौरान भेंड़ों के मुंह से खून गिरने लगा जिसको देखकर भेड़ चराने वाले लोग दंग रह गए। दरौंदा के पशु चिकित्सक की माने तो इन भेड़ों की मृत्यु संभवतः जहरीली घास से हुई है। लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में बताया जा सकता है।