पीएम-किसान पोर्टल हुआ लॉन्च, किसानों को दी जाएगी 6 हजार रुपये की सहायता राशि: राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पीएम किसान पोर्टल के लांच होने की जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ देश के किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार किस तरह गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि चंद दिनों पहले हालिया बजट में किसान सम्मान निधि की घोषणा होते ही इस पर आज तेजी से काम शुरू भी हो चुका है| छोटे किसानों को सालाना 6000 की वित्तीय सहायता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत पीएम-किसान पोर्टल को लांच कर दिया गया है, जिसके बाद जरूरतमंद किसानों को इसका लाभ मिलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है|

बिहार में इस योजना के तहत किसानों को 2000 रु की पहली किश्त इसी महीने के भीतर मिल जाने की उम्मीद की जा रही है| बिहार में छोटी जोत वाले किसानों की संख्या तकरीबन 1|56 लाख है, जिनमे से 48 लाख फिलहाल निबंधित है| ज्यादा से ज्यादा छोटे किसानों को इसके दायरे में लाने के लिए सरकार अब उनके निबंधन की प्रक्रिया को तेज करने में जुटी हुई है| पीएम-किसान http://pmkisan|nic|in नामक पोर्टल को इसीलिए लांच किया गया है कि छोटे और सीमांत किसान परिवारों (एसएमएफ) का विवरण तेजी से अपलोड किया जा सके है| इसके अलावा केंद्र ने अपने स्तर से सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इस योजना को प्रभावी और तेजी से लागू करने का आग्रह भी किया है, जिससे हकदार किसानों को लाभ राशि जल्द से जल्द दी जा सके|”

योजना की जानकारी देते हुए श्री रंजन ने कहा “ इस योजना के तहत छोटे किसान परिवारों का चयन राज्य सरकारों को करना है तथा बैंक खाते जैसे आवश्यक विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराने हैं ताकि लाभ की पहली किस्त इन परिवारों के खातों में हस्तांतरित की जा सके| योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार गांव में पात्र किसान परिवारों का डाटाबेस तैयार करेंगे| उम्मीद की जा रही है इस योजना के तहत पूरे देश से तकरीबन 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे| ”


Create Account



Log In Your Account