पटना : बिहार प्रदेश जेडीयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के जरिये रालोसपा का दामन छोड़ जेडीयू में शामिल हुए कौशल कुमार सिंह| जेडीयू के प्रधान महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने रालोसपा में अब तक प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे कौशल कुमार सिंह सहित उनके सैकड़ों समर्थकों को विधिवत रूप से जेडीयू की सदस्यता दिलायी|
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जेडीयू के प्रधान महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने कौशल कुमार सिंह सहित उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी|
जेडीयू में शामिल होने के बाद कौशल कुमार सिंह ने कहा कि नशा, बाल-विवाह, दहेज-विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान तथा सात निश्चय कार्यों के माध्यम से पंचायत स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर हमने आज जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि रालोसपा दिन व दिन दिशा विहिन होकर बिखरती चली जा रही है।
गौरतलब है कि समाजसेवी कौशल कुमार सिंह बांका जिले के धरैया थाना अंतर्गत गौरा गाँव के रहने वाले हैं। युवाओं के बीच में वो आइकॉन हैं जिनका मानना है कि आज खेती-किसानी घाटे का सौदा बन गई है और जातीय राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में यह अति आवश्यक है कि जाति-धर्म की राजनीति से उपर उठकर हमें समाज सुधार एवं विकास कार्यों की दिशा में एक समग्र सोच बिहार के आवाम विशेषकर युवाओं में विकसित करना होगा। कौशल कुमार सिंह की माने तो वे बांका जिले में लगभग 10 वर्षो से निरंतर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करते रहे हैं। इस दौरान इन्होंने वर्ष 2011 में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर जिले के 185 पंचायतों के 877 गाँवो में भ्रमण कर ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी को चुनने का अभियान चलाया तथा जीवन ज्योति केंद्र सामाजिक संस्था के माध्यम से प्रखंड स्तर पर स्वास्थ शिविर एवं मुफ़्त दवा वितरण का काम समय-समय पर करते रहे हैं|
मिलन समारोह में बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष व जेडीयू नेता विद्यानंद विकल, छोटू सिंह सहित जेडीयू के अन्य कई नेता व काफी तादाद में कौशल कुमार सिंह के समर्थक मौजूद थें|