Saturday, 25 January 2025, 3:35:06 am

महान क्रिकेटर महेला जयवर्द्धने विश्वकप 2015 के बाद लेंगे संन्यास

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

कोलंबो। दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक महेला जयवर्धने ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 के बाद जयवर्धने भी क्रिकेट के वनडे प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। जयवर्धने ने यह बात ट्विटर के जरिये लोगों को बतायीं। उन्होंने ट्वीट किया, "आख़िरी बार अपने मैदान पर अपने साथियों के साथ अभ्यास करने जा रहा हूं..." आपको बता दें कि मंगलवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का सातवां और आख़िरी मैच खेला जाना है। यह श्रीलंका की ज़मीन पर महेला का आखिरी मैच होगा। इस मैच के लिए प्रैक्टिस करने से पहले जयवर्द्धने ने ट्वीट किया। हालांकि वह वर्ल्डकप से पहले न्यूज़ीलैंड में वन-डे सीरीज़ खेलेंगे। गौरतलब है कि जयवर्द्धने अगस्त में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। दुनिया के बेमिसाल क्रिकेटरों में से एक महेला जयवर्धने अपने देश के लिए कई मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैचों में11,814 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम 34 शतक और 50 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। वहीं 433 वन-डे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 12,219 रन बनाये हैं जिनमें 17 शतक और 76 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में जयवर्द्धने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक अगले साल 14 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में जयवर्द्धने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे। यह उनका पांचवां वर्ल्डकप होगा। महेला जयवर्द्धने ने वर्ष 1999 में अपना पहला वर्ल्डकप खेला था।


Create Account



Log In Your Account