रेल बजट 2015 : पहली बार नहीं हुई लोकलुभावन घोषणाएं, पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये निजी निवेश का लक्ष्य

रिपोर्ट: sabhar

नयी दिल्‍ली : रेल बजट भाषण में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि रेलवे राष्‍ट्र की संपत्ति बनीं रहेगी और भारतीय नागरिक ही इसके मालिक बने रहेंगे. उन्होंने आरंभ में यह बयान देकर रेलवे के निजीकरण की धारणाओं को खारिज करने की कोशिश. रेलमंत्री ने अपने बजट में न तो कोई लोकलुभावन घोषणा की और न ही आम आदमी के जेब पर बोझ बढ़ाने वाली कोई बात कही. उन्होंने रेलवे में सुधारों के लिए कई अहम घोषणाएं अवश्य की. प्रभु ने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे में 8.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्‍मीद है. यह निवेश पेंशन फंड से जुटाने का प्रयास होगा. इसके साथ ही विदेश निवेश को भी आंमंत्रित किया जायेगा. कई अंतरराष्‍ट्रीय संस्‍थाएं रेलवे में निवेश के लिए इच्‍छुक हैं. उन्‍होंने कहा कि 2014-15 में आपरेटिंग रेसिओ 91.8 था, जिसे 2015-16 में 88.5 करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है. प्रभु ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आम लोगों से जो वादा किया है उसे पूरा करने में रेलवे हर संभव सहायता करेगा. प्रभु ने कहा कि देश भर में 1219 खंड हैं, इनमें से 492 खंड 100 फीसदी क्षमता से ज्‍यादा काम कर रहे हैं. इसके अलावा 280 खंड 80 से 100 फीसदी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं. हमारे कई खंड ऐसे हैं जिन पर मालगाड़ी से लेकर राजधानी तक का परिचालन किया जाता है. ऐसे में रेलवे के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. इस परिस्‍थति को बदला जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि पिछले दशकों में रेलवे के क्षेत्र में जो भी हुआ है उसे रातोंरात नहीं बदला जा सकता. इसमें समय लगेगा. उन्‍होंने कहा कि मुझे भरोसा है ही बदलाव जरूर आएगा. प्रभु ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में उन्‍होंने कई जगहों का दौरा किया और रेलवे में सुधार के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे. उन्‍होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्‍यम से भी सुझाव आमंत्रित किये और 20,000 से ज्‍यादा सुझावों को बजट में शामिल किया. उन्‍होंने कहा कि अगले पांच साल में रेलवे अपने ही वित्‍तीय संसाधनों से काम करने लायक हो जाएगा. भाषण की शुरुआत में प्रभु ने नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया जिनकी बदौलत उन्‍हें रेलवे के माध्‍यम से जनता की सेवा करने का अवसर मिला. प्रभु ने कहा कि रेलवे देश की वह धमनी है जो पूरे देश में रक्‍त का संचार करती है. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ दशकों में रेलवे का वैसा अपेक्षित विकास नहीं हुआ, जैसा होना चाहिए था. उन्‍होंने कहा कि अगले पांच वर्षो में अधिक व्यस्त रेल मार्गो की क्षमता के विस्तार पर जोर होगा. रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड से बढकर 3 करोड करने की योजना है. उपभोक्ता की सुविधा, सेवा की गुणवत्ता, ट्रेनों की गति, क्षमता विस्तार और राजस्व रेलवे के प्रमुख लक्ष्य होंगे. रेलवे के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए विशेष प्रयोजन कंपनियां (एसपीजी) गठित करने का विचार है. कोयला, लोहा और सीमेंट जैसे थोक माल की ढुलाई के लिए रेलवे की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से भागीदारी करने का इरादा भी है. रेल यात्री किराया नहीं बढाया जायेगा. रेलवे अगले पांच वर्षो में पटरियों की क्षमता को 10 प्रतिशत बढाकर 1.38 लाख किलोमीटर करेगी. स्वच्छ रेलवे, स्वच्छ भारत का नारा देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेल आपका चलता फिरता घर है. उन्‍होंने कहा कि रेलवे के विकास के लिए राज्‍यों से भी सहयोग मांगा जाएगा. राज्‍यों के सहयोग से रेलवे को नयी गति मिलेगी. तर्कसंगत प्रशिक्षण की व्यवस्था रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के लिए तर्कसंगत प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखारी जायेगी. सुखद यात्रा बनाने पर जोर रेलमंत्री ने कहा कि यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने पर हमारा जोर है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 11 प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गयी है. जैसे कस्टमर सर्विस, यात्री किराया, स्वच्छता पर हमारा जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ रेल अभियान पर हमारा जोर रहेगा. रेलवे में एकीकृत सफाई पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे के कचरे का उपयोग ऊर्जा उत्पादन में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन व गाड़ियों की स्वच्छता के लिए हम एक नया विभाग बनायेंगे. रेलमंत्री ने कहा क इस साल 17 हजार और बायो ट्वायलेट रेलवे में लगा दिये जायेंगे. रेलवे के लिए एनआइएफटी की भी सेवाएं लेने की रेलमंत्री ने घोषणा की. यात्री सुरक्षा के लिए नंबर 182 रेलमंत्री ने यात्री सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की सुनवाई के लिए एक हेल्पलाइन की घोषणा की, जिसका नंबर 182 होगा. साथ ही यात्री सुविधा के लिए 138 नंबर पर फोन किया जा सकता है. ऑपरेशन पांच मिनट रेलमंत्री ने कहा कि गैर आरक्षित टिकटों को तुरंत उपलब्ध कराने के लिए पांच मिनट में टिकट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जायेगी. जिसका नाम ऑपरेशन पांच मिनट होगा. मल्टी लिंग्वल सुविधा रेलमंत्री इ टिकट बुक करवाने वालों को बहु भाषायी सुविधा देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि अबतक इसका प्रावधान सिर्फ हिंदी और अंगरेजी भाषा में है. लेकिन अब हम दूसरी भाषाओं में भी यह सुविधा उपलब्ध करायेंगे. वारंट सिस्टम खत्म रेलमंत्री ने सिपाहियों की यात्र में उपयोग किये जाने वाले रेलवे वारंट की सेवा को रद्द करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि अब वे बिना वारंट के यात्र कर सकेंगे. 108 गाड़ी में इ कैटरिंग सर्विस रेलमंत्री ने कहा कि 108 ट्रेनों में इ कैटरिंग सेवा शुरू की जायेगी, जिसके तहत यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्टेशन पर बेस किचन स्थापित किये जायेंगे. उन्होंने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर बैंडिंग मशीन लगाने का एलान किया. नयी ट्रेनों की घोषणा नहीं रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल बजट में नयी ट्रेने चलाने की कोई योजना नहीं है. उन्‍होंने किसी भी नयी ट्रेन की घोषणा नहीं की. नयी ट्रेनों के संचालन के लिए एक समिति बनायी गयी है जो समीक्षा कर रही है. इसी बजट सत्र में समीक्षा रिपोर्ट आ जायेगी तभी नयी ट्रेनों के चलाने पर कोई फैसला लिया जायेगा. सौर ऊर्जा से दौड़ेगी रेल सुरेश प्रभु ने रेलवे को दौड़ाने के लिए सौर ऊर्जा पर जोर दिया है. उन्‍होंने कहा कि रेलवे में ऊर्जा का खपत ज्‍यादा होता है. देश के ऊर्जा के बचत के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे. उन्‍होंने कहा कि रेलवे में ऊर्जा का बहुत खर्च होता है बचत की काफी संभावना है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि रेलवे को जो बिजली चाहिए वह खुली बोली के आधार पर ली जायेगी, जिससे भी खर्च में कटौ‍ती की जा सकती है. सोलर पावर के लिए एक सौर प्‍लांट लगाने का भी बजट में प्रावधान है. प्‍लांट निर्माण का काम चल रहा है, मार्च 2015 तक प्‍लांट निर्माण का काम पूरा कर लिया जायेगा. भर्ती में पारदर्शिता, स्‍वरोजगार को बढ़ावा रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने स्‍पष्‍ट किया कि रेलवे में होने वाली भर्तियों में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. भ्रष्‍टाचार से निपटने के सभी प्रावधानों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. भर्तियों के लिए इंटरनेट का सहारा लिया जायेगा. इसके साथ ही रेलवे में स्‍वरोजगार को बढावा देने का काम किया जायेगा. स्‍वयं सहायता समूहों के उत्‍पादों को बढावा दिया जायेगा. कौशल विकास में भी रेलवे अहम रोल निभाएगा. प्रदूषण में कमी आएगी प्रभु ने कहा कि रेलवे के इंजनों की आवाज को अंतरराष्‍ट्रीय मापदंडों के अनुरुप लायेंगे. ध्‍वनी प्रदूषण को काफी हद तक कम करने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए इंजनों की आवाज को कम करने की दिशा में काम करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सड़क की तुलना में रेलवे से माल ढुलाई में खर्च भी कम आयेगा और प्रदूषण में भी कमी आयेगी. पर्यटन को बढावा देने के लिए \'गांधी सर्किट\' प्रभु ने एलान किया कि पर्यटन को बढावा देने में रेलवे अहम रोल निभाएगा. रेलवे में टूरिस्‍ट गाइड का प्रावधान किया जायेगा. एक \'गांधी सर्किट\' शुरू किया जायेगा. \'गांधी सर्किट\' का फायदा 2019 तक देखने को मिलेगा. राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के अ‍फ्रीका से लौटने का सौ साल 2019 में पूरा होगा. इस वर्ष को उत्‍सव के रूप में मनाते हुए \'गांधी सर्किट\' को प्रचारित किया जायेगा. एसएमएस सेवा व इ तकनीक सुरेश प्रभु ने अपने बजट में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एसएमएस एलर्ट सर्विस शुरू करने का एलान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि एसएमएस का टिकट के समतुल्य माना जायेगा और वह प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड ग्राहक पोर्टल चुनिंदा स्टेशन पर लगाये जायेंगे. रेलमंत्री के अनुसार, 2000 स्टेशनों पर रेलवे डिसप्ले मशीन लगाये जायेंगे. रेलमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा स्टेशनों को वाइ-फाइ सेवा से जोड़ने का भी एलान किया. प्रायोगिक तौर पर नयी दिल्ली स्टेशन पर ऐसा किया गया है, जिसका अब विस्तार किया जायेगा. रेल डब्बों में लगेंगे कैमरे व लोकल में एसी सुविधा रेलमंत्री ने कहा कि चुनिंदा रेल डब्बों में कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही सामान्य श्रेणी में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी. रेलमंत्री ने मुंबई से बरवन के बीच चलने वाले लोकल ट्रेन एसी बोगी लगाने का एलान किया. रेलमंत्री ने लोकल ट्रेनों 24 की जगह 26 बोगियां लगाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए इंजनों की क्षमता वृद्धि की जायेगी. वरिष्ठ व नि:शक्त यात्रियों की सेवा पर जोर रेलमंत्री ने अपने बजट भाषण में वरिष्ठ नागरिकों व विकलांग रेल यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की सीट आवंटित किये जाने का प्रबंध किया जायेगा और ऊपर की सीट पर चढ़ने के लिए सुविधा को आसान बनाया जायेगा. उन्होंने विकलांगों के लिए ऑनलाइन विह्लचेयर बुक करने की सुविधा का एलान किया. साथ भुगतान आधारित एटेंडेंट उपलब्ध करवाने की भी घोषणा किया. लिफ्ट और एक्सीलेटर के लिए 180 करोड़ रेलमंत्री ने स्टेशनों पर लिफ्ट और एक्सीलेटर सुविधा के विस्तार की घोषणा की. इसके लिए 180 करोड़ रुपये बजटीय प्रावधान का उन्होंने उल्लेख किया. चार महीने बुक करा सकेंगे टिकट रेलमंत्री ने रेलवे सीट का चार महीने पहले आरक्षण कराने की सुविधा का एलान किया. फिलहाल यह अवधि दो महीने है. ध्यान रहे बीच में कुछ समय के लिए इसे तीन महीने किया गया था. नेत्रहीन के लिए ब्रेल लिपि का प्रयोग रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नेत्रहीन यात्रियों के लिए रेलवे में ब्रेल लिपि की घोषणा की. इससे नेत्रहीन रेल यात्रियों के लिए रेल में यात्र करना आसान हो जायेगा. सांसदों से यात्री सुविधा के लिए कोष देने की अपील रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सांसदों से रेल सुविधा के लिए अपने सांसद निधि से पैसे देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु व नार्थ मुंबई के सांसद अपनी निधि से 1.5 करोड़ व एक करोड़ रुपये इसके लिए दिये हैं. उन्होंने दूसरे सांसदों से अपील की कि वे भी अपने सांसद निधि से इसके लिए पैसे दें. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को शामिल कर स्थानीय स्तर पर समिति बनाने को और व्यावहारिक बनाने पर जोर दिया, जो रेल सुविधाओं की स्थिति को देखें. स्टेशनों का अधुनिकीकरण व पुनर्विकास रेलमंत्री ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण और पुनर्विकास के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए नये सिरे से जून से ओपन बिड किया जायेगा. उन्होंने कहा कि खुली निविदा में कोई भी शामिल हो सकेगा. क्षेत्रीय व मंडल कार्यालय को ज्यादा सक्षम बनायेंगे रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे के क्षेत्रीय व मंडल कार्यालयों को ज्यादा अधिकार दिये जायेंगे. 10 शहरों में बनेंगे सेटेलाइट स्टेशन रेलमंत्री ने कहा कि देश के 10 प्रमुख शहरों में सेटेलाइट रेलवे स्टेशन बनेंगे. उन्होंने कहा कि इससे वहां उप नगरीय यात्रियों को लाभ होगा. साथ ही प्रमुख स्टेशनों का बोझ कम होगा. रेलवे की क्षमता वृद्धि की कोशिश रेलमंत्री ने रेलवे


Create Account



Log In Your Account