Tuesday, 7 January 2025, 7:24:25 am

नेशनल नियोनेटोलोजी फोरम बिहार के दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : होटल मौर्य में नेशनल नियोनेटोलोजी फोरम बिहार के दो दिवसीय राज्य स्तरीय अधिवेशन का उद्घाटन नीति आयोग के अध्यक्ष विनोद कुमार पाल ने वर्चुअल मोड में किया।

श्री पाल ने अपने उद्घाटन भाषण में भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं  की चर्चा करते हुए  जन-जन तक उसका लाभ पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने नवजात शिशु रोग विशेषज्ञों से एक घंटा समय प्रतिदिन निकालकर ज्ञान वर्धन के लिए उपयोग करने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा।

यूनिसेफ के राष्ट्रीय प्रमुख डॉ लुइजी एक्वीनों ने कहा की कोरोना के एपिडेमिक के बाद काम का एपिडेमिक आ गया है। हमें विभिन्न काम के दबाव के बीच लोक कल्याणकारी सुविधाओं को जन-जन तक ले जाना है। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर  नफीसा ने कहा कि हर 7 मिनट में एक नवजात के मृत्यु हो रही है। यूनिसेफ नवजात शिशुओं की मृत्यु रोकने तक ही सीमित नहीं है बल्कि उनके स्वास्थ्य को उच्चतर स्तर तक पहुंचाने के लिए पहु प्रतिबद्ध है। परंतु हमें इलाज से ज्यादा रोकथाम पर ध्यान देना होगा। आवश्यक हैं तो हमें ऐसा सिस्टम विकसित करना है इसमें रोगों को रोका जा सके। उन्होंने यूनिसेफ के विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित  करते आई ए पी एवं एन एन एफ के साथ लंबे समय से हो रहे सहयोग की चर्चा की|

कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ एके जयसवाल, डॉक्टर निगम प्रकाश नारायण, डॉ अनिल कुमार, डॉ एन पी नारायण, डॉ एस ए  कृष्णा इत्यादि ने उद्घाटन किया। मंच संचालन डॉ रश्मि अग्रवाल ने किया।  उद्घाटन सत्र में डॉ ललन भारती, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर के एन मिश्रा, डॉक्टर अनिल तिवारी डॉक्टर ओम प्रकाश इत्यादि शामिल थे।

साइंटिफिक सत्र में देशभर से आए एक दर्जन से ज्यादा नवजात शिशु विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। वैज्ञानिक सत्र में डॉक्टर चेतन याद आता ने मेटाबॉलिक डिसऑर्डर्स, यूनिसेफ के डॉक्टर सरिता और डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर रेड्डी ने बिहार में नवजात शिशु की स्थिति और उनके देखभाल,  डॉ अशोक मित्तल ने बच्चों की सांस की दिक्कत, डॉ सुरेंद्र बिष्ट ने मुस्कान, डॉ केशव कुमार पाठक ने खून चढ़ाने की वाली विधियों पर, डॉ राजेश कुमार ने ऑक्सीजन की चिकित्सा, विनोद कुमार सिंह ने अति कम वजन वाले बच्चों का की देखभाल और डॉ खेया उत्तम घोष ने नवजात शिशुओं के इंटरेस्टिंग  केसों पर चर्चाकी इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न शहरों से आए लगभग 300 डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम कल भी जारी रहेगा।


Create Account



Log In Your Account