पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है।
श्री यादव ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत 2026 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और इसकी जीडीपी उस साल 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि 2027 में देश की अर्थव्यवस्था का आकार 5,500 अरब डॉलर से अधिक हो जायेगी। श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था की गति लगातार कायम रखी है। ऐसा नहीं है कि कोई एक या दो क्षेत्र ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि हर सेक्टर आर्थिक विकास को बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सरकार की योजनाओं का फायदा जमीनी स्तर पर देशवासियों को मिला है और केंद्र की योजनाएं भी बहुत तेज गति से आगे बढ़ रही हैं।
श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी की अनूठी अवधारणा 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' ने देश की अर्थव्यवस्था को गति दी है और भारत आत्मनिर्भरता की राह पर है।