Friday, 10 January 2025, 1:46:14 pm

विलय पर आज मिलेंगे लालू-नीतीश

रिपोर्ट: साभारः

पटना: पुराना जदयू परिवार के छह दलों के विलय को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात बुधवार को पटना में होगी. श्री प्रसाद मंगलवार को पटना पहुंचे. जदयू सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में 30 जनवरी की बैठक के पहले दोनों नेताओं की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 30 जनवरी को मुलायम सिंह यादव के आवास पर पुराना जनता दल परिवार के नेता एकत्र होंगे और विलय को लेकर निर्णायक चर्चा करेंगे. इससे पहले 15 जनवरी की रात लालू प्रसाद व जदयू के राष्ट्रीय शरद यादव ने नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनके साथ इस मुद्दे पर देर तक विचार-विमर्श किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद थे. उसके बाद शरद यादव व लालू प्रसाद ने कहा था कि 30 जनवरी को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के घर सभी बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. लालू प्रसाद ने यहां तक कहा था कि बेटी की शादी से पहले (26 फरवरी) भी विलय हो सकता है. चौटाला करेंगे अंतिम फैसला : दुष्यंत जींद : हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ‘जनता परिवार’ में शामिल होने का अंतिम निर्णय इनलोद सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अदालत का फैसला आने के बाद करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली विस चुनाव में इनलोद जदयू के साथ मिल कर लड़ेगा.


Create Account



Log In Your Account