जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान इलाके में हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए है। इलाके में तनाव बढ़ता देख पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की गई है। इस दौरान हिंसक प्रदर्शनों में गोली लगने से दो स्थानीय नागरिक घायल हुए थे जिन्हें श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस दौरान घायल दोनों स्थानीय नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों द्वारा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक आतंकियों से मुठभेड़ अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक बड़गाम के चडूरा इलाके में सेना को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान वहां मौजूद आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई है जिसके बाद सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।