Sunday, 26 January 2025, 1:36:23 am

100 महिला डिब्बों में जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

नई दिल्ली। ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर रेलवे ने चयनित ट्रेनों के करीब 100 महिला डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को लोकसभा में इस बाबत लिखित जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने महिला कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की दीर्घकालिक व अल्पकालिक कार्ययोजना का सुझाव दिया है। दीर्घकालिक कार्ययोजना के तहत 50 इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) व 50 मेन लाइन ट्रेनों के महिला डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 464 स्कूलों ने नहीं भरा पीएफ बकायाः दिल्ली के आठ स्कूलों समेत देश के 464 स्कूलों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास समय पर भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं किया है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईपीएफओ फील्ड आफिसों ने पीएफ बकाया न जमा करने वाले 464 स्कूलों को नोटिस भेजे हैं। 223 बांधों के ढांचे में होगा संशोधनः सरकार ने चार राज्यों के 223 बांधों को ढांचे में परिवर्तन के लिए चयनित किया है। आपातकालीन कार्ययोजना के लिए तैयारी जारी है। जल स्रोत राज्य मंत्री सांवर लाल जाट ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्र सरकार विश्व बैंक के सहयोग से 'बांध पुनर्वास व सुधार परियोजना' लागू करने जा रही है, जिसके तहत केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा व तमिलनाडु के 223 बांधों को मरम्मत के लिए चयनित किया है। लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत इन बांधों में ढांचागत परिवर्तन के अलावा आपातकालीन कार्ययोजना जैसे गैर संरचनात्मक हस्तक्षेप की भी तैयारी की जा रही है।


Create Account



Log In Your Account