जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ में आज मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया. करीब 3 करोड किसानों के लिए मोदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया. मोदी ने आज मध्याह्न सूरतगढ के नगर पालिका स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा कि किसानों को सोना, हीरा-मोती आदि देना उतनी बडी पूजा नहीं है जितना कि उसे पानी देना. उसने कहा कि जिस तरह भगवान के प्रसाद को थोडा से भी गिरा देना पाप माना जाता है उसी प्रकार पानी बर्बाद करना पाप है. उन्होंने राजस्थान की तारीफ करते हुए कहा कि अब राजस्थान बीमारु राज्य नहीं है. उन्होंने सरकारी कामकाज में बदलाव की जरुरत पर भी बल दिया. श्री मोदी ने कहा कि यह योजना सभी किसानों के कल्याण के लिए है और इससे किसानों को काफी फायदा होगा. इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य के कृषि मंत्री प्रभू लाल सैनी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.